आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कपिल शर्मा एक बार फिर से ट्विटर पर हाजिर हैं। उन्होंने एकसाथ की पोस्ट किए हैं और इंडिगो के उस विमान के लिए एयरलाइन को लताड़ लगाई है जिसकी वजह से 180 यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि, लोग उल्टा कपिल शर्मा को उनके शो पर होनेवाले वाकिये बता रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है।
एक बार फिर से मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने पोस्ट के जरिए ‘इंडिगो फ्लाइट’ पर अपनी भड़ास निकाली है, जिसकी वजह से इस फ्लाइट में सफर कर रहे यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। कपिल शर्मा ने मौके के कुछ वीडियोज़ भी शेयर किए हैं जिसमें परेशान यात्रियों की भीड़ के साथ बेबस और लाचार एयरपोर्ट अधिकारी भी नजर आ रहे हैं।
कपिल शर्मा ने X पर किए अपने लेटेस्ट पोस्ट में Indigo Flight पर अपना गुस्सा उतारा है। इस फ्लाइट के यात्रियों को घंटों इंतजार करवाया गया है, जिसे लेकर कॉमेडियन भड़क उठे। कपिल शर्मा ने एयरपोर्ट से कुछ वीडियोज़ भी शेयर किए, जिसमें साफ दिख रहा है कि यात्री कितने परेशान हैं।
कपिल शर्मा ने कहा- ये 180 यात्री फिर से इंडिगो में फिर कभी उड़ान नहीं भरेंगे
कपिल शर्मा ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘डियर इंडिगो, पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है। क्या? सच में? हमें 8 बजे टेकऑफ करना था, लेकिन अब 9 बजकर 20 मिनट हो गए हैं। अब तक कॉकपिट में कोई पायलट मौजूद नहीं है, क्या आपको लगता है कि ये 180 यात्री फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे? कभी भी नहीं। इसी के साथ उन्होंने शेमलेस लिखकर उस इंडिगो फ्लाइट को टैग (#indigo 6E 5149 #shameless) किया है जिससे जुड़ी ये घटना है।
कपिल शर्मा बोले- इन्हें दूसरी फ्लाइट में किया जा रहा शिफ्ट
इसके अलावा अगले ट्वीट में उन्होंने फ्लाइट से उतरने वाले यात्रियों का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा है, ‘अब वे सभी यात्रियों को उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरी फ्लाइट से भेजेंगे, लेकिन फिर से हमें सिक्योरिटी चेक के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा।
लोगों की भीड़ एयरपोर्ट अथॉरिटी से कर रही सवाल
इसके अलावा एक वीडियो में सभी परेशान यात्री एयरपोर्ट पर दिख रहे हैं, जहां वे एयरपोर्ट अथॉरिटी से सवाल करते नजर आ रहे हैं। कपिल ने लिखा है, ‘लोग आपकी वजह से परेशान हैं इंडिगो। वील चेयर पर कुछ बुजुर्ग हैं, जिनकी हेल्थ बहुत अच्छी नहीं है। आपको शर्म आनी चाहिए।’ लोगों ने कहा- आपके शो पर लोगों को ज्यादा देर वॉशरूम यूज करने की इजाजत नहीं
हालाांकि, यहां कुछ लोगों ने कपिल शर्मा पर ही पलटवार कर डाला है। एक ने कहा- कपिल जी, आपके शो की शूटिंग के दौरान लोगों को ज्यादा देर तक वॉशरूम इस्तेमाल करने की भी इजाजत नहीं है। कृपया शांत हो जाएं और स्थिति को बहुत अधिक तूल देने से बचें। कभी-कभी भारत का एक आम नागरिक होना और उनकी तरह रोजाना मुश्किलों का सामना मानवीय होता है। चिल रहिए।’