आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्टर और कॉमेडियन ने अपने लुक में बदलाव किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की वीडियो शेयर की है। कपिल शर्मा ने सोमवार को एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बियर्ड फ्रेंच कट करवाते नजर आ रहे हैं।
कुछ नए के लिए लुक चेंज: कपिल
वीडियो शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा, कुछ नया आ रहा है, कुछ नए के लिए लुक चेंज। हालांकि यह नया क्या होने वाला है, कपिल ने अभी तक इसे लेकर कुछ भी क्लियर नहीं किया है।
मैं कौन से देश का लग रहा हूं: कपिल
चर्चित वीडियो में कपिल अपनी बियर्ड ट्रिम करवाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कपिल अपने स्टाइलिस्ट से पूछते हैं कि मैं कौन सी देश का लग रहा हूं?
इस पर उनका स्टाइलिस्ट कहता है कि आप इटालियन दिख रहे हैं। कपिल पूछते हैं कि क्या तुम कभी इटली गए हो, स्टाइलिस्ट कहता है नहीं मगर मैंने हाउसफुल देखी है, उसमें ऐसी बियर्ड दिखी दिखी। कपिल मजाकिया अंदाज में फैंस से पूछते हैं- क्या मैं इटालियन लग रहा हूं।
फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिए मजेदार रिएक्शन
कपिल के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- अरे कप्पू न्यू लुक में बहुत अच्छे दिख रहे हो। दूसरे फैन ने लिखा- सर सैफ अली खान की तरह दिख रहे हो। तीसरे फैन ने लिखा- सर किक मूवी के सलमान खान दिख रहे हो। चौथे फैन ने लिखा- मार्वल मूवी के डॉक्टर स्ट्रेंज दिख रहे। एक अन्य फैन ने लिखा- सर टोनी स्टार्क और डॉक्टर स्ट्रेंज का कॉम्बिनेशन लग रहे हो। इसके अलावा कमेंट सेक्शन में कभी फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर कपिल का अगला प्रोजेक्ट कौन सा है, जिसके लिए उन्होंने ये लुक अपनाया है।