कपिल शर्मा ने 2023 की बेहतरीन शुरुआत की। नए साल के जश्न के लिए वह वाइफ गिन्नी चतरथ और दोनों बच्चों के साथ अमृतसर अपने घर गए थे। यहां कपिल शर्मा अपने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के टीचर्स व दोस्तों से मिले और पुरानी यादें ताजा कीं। कपिल शर्मा बेटी अनायरा और बेटे त्रिशान को लेकर गोल्डन टेंपल भी गए और वहां परिवार के साथ मत्था टेका। कपिल शर्मा का यह ट्रिप बेहद खूबसूरत रहा, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस वीडियो में Kapil Sharma ने मुंबई से अमृतसर तक के ट्रिप की पूरी झलक दिखाई है। वीडियो में वह बेटी Anayra को गोद में उठाए गोल्डन टेंपल में तो कभी छोले-भटूरे का स्वाद लेते नजर आ रहे हैं। वह अपने टीचर्स के पैर छूते और फिर गले मिलते भी नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा हर साल अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर गोल्डन टेंपल यानी गुरुद्वारा श्री हरमिंदर साहिब जाते हैं। लेकिन इस बार जब गए तो वह अपने बचपन के दोस्तों से मिले और उन गलियों के भी चक्कर काटे, जहां वह कभी दोस्तों के साथ खूब मस्ती करते थे।

कपिल शर्मा ने शेयर किया ट्रिप का वीडियो

चर्चा में हैं कपिल शर्मा और उनका शो

कपिल शर्मा इस समय अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर चर्चा में हैं। वैसे तो कपिल के शो में ज्यादातर फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट से जुड़ी हस्तियां ही नजर आती हैं। लेकिन हाल ही शो में पॉपुलर यूट्यूबर खान सर नजर आए। उस एपिसोड ने खूब सुर्खियां बटोरीं और वह सारे दिन ट्विटर पर चर्चा में रहा था। अब आने वाले एपिसोड में मुंबई डब्बावाला की टीम नजर आएगी। कपिल शर्मा ने हाल ही इनके साथ एपिसोड शूट किया और सेट से तस्वीर शेयर की।

खान सर के बाद मुंबई डब्बावाला की बारी

तस्वीर शेयर कर कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मुबई का गर्व-डब्बावाला। ट्रेन लेट हो सकती है। बस लेट हो सकती है, लेकिन हमारे भाई हमेशा टाइम पर पहुंचते हैं। ये लोग रोजाना मुंबऊ में 2 लाख टिफिन डिलिवर करते हैं। हम उनके पैशन, कड़ी मेहनत और लगन के लिए सैल्यूट करते हैं।’

कपिल शर्मा ने अमृतसर की अपनी ट्रिप का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘मेरा कॉलेज, मेरी यूनिवर्सिटी, मेरे टीचर्स, मेरी फैमिली, मेरा शहर, खाना, ये फीलिंग और गोल्डन टेंपल। आपके आशीर्वाद के लिए बहुत शुक्रिया बाबा जी।’ कपिल शर्मा के इस वीडियो पर फैंस से लेकर दोस्तों और सेलेब्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। फैंस कपिल शर्मा के ‘डाउन टू अर्थ’ स्वभाव की तारीफ कर रहे हैं।