आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘कांतारा’ के प्रीक्वल कांतारा: चैप्टर 1 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। सोमवार को इसे रिलीज करते हुए फिल्ममेकर्स ने लिखा, ‘भगवान की भूमि के कदम रखें। यह रोशनी नहीं दर्शन है..।’

इस फर्स्ट लुक में फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्‌टी, भगवान शिव जैसे अवतार में नजर आ रहे हैं। टीजर में उनके इंटेस लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

मेकर्स ने इस टीजर को 7 भाषाओं (कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, बंगाली और इंग्लिश) में रिलीज किया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म भी 7 भाषाओं में रिलीज होगी।

मेकर्स ने इस टीजर के अलावा फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है। इसमें ऋषभ एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे में फरसा पकड़े नजर आ रहे हैं। कांतारा चैप्टर 1 में ऋषभ और सप्तमी गौड़ा ही लीड रोल में होंगे। इसके अलावा उर्वशी रौतेला और किशोर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

कन्नड़ सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है ‘कांतारा’

इससे पहले ‘कांतारा’ 2022 में देश की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। यह ‘KGF 2’ के बाद कन्नड़ सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी।