रिलीज हुई बाकी भाषाओं में भी अच्छा बिजनेस कर रही है। 14 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर दर्जनों कमाई के रिकॉर्ड दर्ज करवाए हैं। इस फिल्म की यूनीक स्टोरी लाइन और कल्चरल कंटेंट दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल साबित हुआ है। छोटे बजट में बनी कांतारा को विश्वभर में दर्शकों की सराहना मिल रही है। ये फिल्म छोटे बजट की जरूर है लेकिन इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स और एक्टर्स की टीम ने खून पसीना एक किया है। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने खास बात का भी जिक्र किया है।

देव कोला सीन के लिए ऋषभ ने छोड़ा नॉन वेज 
कांतारा के हिट होने के कारण एक अहम कारण इस फिल्म में दिखाई गई धार्मिक अनुष्ठानों की भव्यता भी है। फिल्म के एक खास सीन को लेकर ऋषभ शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने देव कोला सीक्वेंस शूट करने से पहले 20 से 30 दिन पहले ही नॉन वेज छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि देव कोला अलंकार पहनने के बाद वह सिर्फ सिर्फ नारियल पानी ही पीते थे। उन्होंने कहा, ‘देव कोला अलंकार पहनने के बाद मैं नारियल पानी के अलावा कुछ नहीं खाता-पीता था, मुझे बस इस सीक्वेंस के शूट से पहले और बाद में प्रसाद खाने को दिया जाता था।’

शूटिंग करना मुश्किल था 
इस फिल्म के शूट को लेकर ऋषभ ने कहा कि कांतारा को शूट करना आसान नहीं था। उन्होंने कहा एक्सप्रेशन की वजह से नहीं बल्कि एक्शन की वजह से कांतारा को शूट करना कठिन रहा। उन्होंने नॉन वेज छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि, देव कोला सीक्वेंस को शूट करने के लिए उन्हें 50 से 60 किलो वजन उठाना होता था। इसके लिए ही उन्होंने नॉन वेज छोड़ा ताकि वह अपना वजन कम कर सकें।

इतने बजट में बनी है कांतारा 
हम्बेल फिल्म्स के बैनर तले बनी कांतारा फिल्म का बजट 16 करोड़ बताया जा रहा है। कांतारा दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी कन्नड़ फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई दर्ज करवाई है। यही नहीं हम्बेल फिल्म्स के बैनर तले बनी दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF2 का रिकॉर्ड भी कांतारा ने धवस्त कर दिया है। कांतारा ने व्यूरशिप की रेस में KGF2 को पछाड़ दिया है।

कांतारा को मिलनी चाहिए ऑस्कर्स नॉमिनेशन 
कांतारा मूवी की फैन लिस्ट में सिनेप्रमियों के अलावा कई सेलेब्स भी शामिल हो गए हैं। हाल ही में कंगना रनोट ने कांतारा फिल्म की तरीफ को लेकर एक पोस्ट भी लिखा था, ‘मुझे लगता है कि कांतारा को अगले साल ऑस्कर्स में एंट्री मिलनी चाहिए, मुझे पता है कि साल बाकी है और बेहतर फिल्में आ सकती हैं। लेकिन ऑस्कर से ज्यादा ये जरूरी है कि दुनियाभर में भारत का प्रतिनिधित्व सही तरीके से होना चाहिए।’ कंगना के अलावा डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी कांतारा की खूब तारीफ की। इसे लेकर उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ऋषभ शेट्टी की मास्टरपीस फिल्म कांतारा अभी देखी। बस एक शब्द है कहने के लिए वाओ। कमाल का अनुभव। जितना जल्द संभव हो इसे देखिए।’