आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारत के बाद टीम को साउथ अफ्रीका ने भी हरा दिया। मैच में स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोयनिस के आउट दिए जाने पर विवाद खड़ा हुआ। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने फील्डिंग में 6 कैच छोड़े।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने 134 रन से मैच जीता, जो वर्ल्ड कप में रनों के अंतर से ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार रही। इस स्टोरी में हम इस मैच में बने रिकॉर्ड्स और टॉप मोमेंट्स जानेंगे।
शुरुआत मोमेंट्स से…
- ऑस्ट्रेलिया ने 6 कैच छोड़े
5 बार की वनडे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहद खराब रही। टीम ने मैच में कुल 6 कैच छोड़े, जिस कारण अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
10वें ओवर की पहली बॉल पर एडम जम्पा ने टेम्बा बावुमा का कैच छोड़ा। बावुमा इस वक्त 16 रन बनाकर खेल रहे थे।
13वें ओवर की पाचंवीं बॉल पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने बावुमा का कैच छोड़ा। बावुमा इस वक्त 19 रन पर खेल रहे थे।
16वें ओवर की चौथी बॉल पर पर फिर बावुमा का ही कैच छूटा। इस बार मार्कस स्टोयनिस बॉलिंग कर रहे थे और बावुमा 32 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। बावुमा आखिर में 35 रन बनाकर आउट हुए।
30वें ओवर में कप्तान पैट कमिंस ने अपनी ही बॉलिंग पर ऐडन मार्करम का कैच छोड़ा। मार्करम इस वक्त एक रन बनाकर खेल रहे थे। मार्करम ने फिफ्टी लगाकर जीवनदान का फायदा उठाया। पैट कमिंस ने अपनी ही बॉलिंग पर ऐडन मार्करम को जीवनदान दे दिया।
49वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने फाइन लेग पर आसान कैच छोड़ दिया। डेविड मिलर इस वक्त 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। मिचेल स्टार्क ने डेविड मिलर का कैच डाइव लगाने के चक्कर में छोड़ दिया।
49वें ओवर में ही मार्कस स्टोयनिस ने भी आसान कैच छोड़ दिया। ओवर की चौथी बॉल पर उन्होंने मार्को यानसन का कैच ड्रॉप किया, यानसन 26 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे।
- स्मिथ के LBW पर हुआ कन्फ्यूजन
ऑस्ट्रेलिया की पारी में स्टीव स्मिथ के LBW डिसिजन को लेकर कन्फ्यूजन हुआ। 10वें ओवर की पांचवीं बॉल कगिसो रबाडा ने गुड लेंथ पर लेग स्टंप की ओर फेंकी। गेंद सीधे स्मिथ के पैड्स पर लगी, साउथ अफ्रीका ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। साउथ अफ्रीका ने DRS ले लिया।
रीप्ले में दिखा कि गेंद सीधे लेग स्टंप को लगती, फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और स्मिथ को आउट दे दिया। लेकिन स्मिथ को आउट के फैसले पर यकीन नहीं हुआ, उन्हें लगा कि बॉल लेग स्टंप को मिस करते हुए जा रही थी। स्मिथ इसलिए भी नाराज नजर आए क्योंकि थर्ड अंपायर ने LBW डिसीजन देने के लिए बहुत कम रीप्ले देखे। स्मिथ नाराजगी जताते हुए पवेलियन लौट गए और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा।
- स्टोयनिस के कैच पर कॉन्ट्रोवर्सी
मार्कस स्टोयनिस ऑस्ट्रेलिया के छठे विकेट के रूप में आउट हुए। 18वें ओवर की तीसरी बॉल कगिसो रबाडा ने लेग स्टंप पर शॉर्ट पिच फेंकी। गेंद लेग साइड पर जा रही थी, स्टोयनिस ने इस पर बल्ला लगाने की कोशिश की। जब गेंद बैट के पास से गुजर रही थी तब हल्की सी आवाज आई। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने कॉट बिहाइंड की अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया।
साउथ अफ्रीका ने रिव्यू ले लिया। रिव्यू में थर्ड अंपायर ने स्निको मीटर में आवाज आने के कारण स्टोयनिस को आउट दे दिया। हालांकि, बाद में फिर से रीप्ले देखने पर पता चला कि गेंद बैट से नहीं बल्कि स्टोयनिस के ग्लव्स में लगी थी। जिस हाथ के ग्लव्स पर गेंद लगी थी वह बॉल के संपर्क में आने के समय बैट पर नहीं था। नियमों के हिसाब से स्टोयनिस को नॉटआउट करार देना था। लेकिन वह आउट करार दिए जा चुके थे। इस बार भी रीप्ले कम देखे जाने के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई।