मुंबई ।अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म आधुनिक समय में जटिल रिलेशनशिप को लेकर है।फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों का मिला-जुला प्रतिसाद मिल रहा है। फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने भी अपना रिव्यू दिया है और शायद ये रिव्यू दीपिका और गहराइयां के मेकर्स और बाकी स्टार्स को ना पसंद आए।

कंगना ने माला सिन्हा और मनोज कुमार की फिल्म ‘हिमालय की गोद में’ का पॉपुलर गाना ‘चांद सी महबूबा हो मेरी’ शेयर किया है और साथ ही अपनी बात रखी है।‘गहराइयां के बारे में कंगना ने लिखा है,मैं भी मिलेनियल हूं, लेकिन मैं इस तरह का रोमांस समझती हूं। अब जो मिलेनियल या नए वर्ग या मॉडर्न होने के नाम पर परोसा जा रहा है, प्लीज ऐसा न करें। बुरी फिल्म बुरी ही होती हैं।आप चाहे जितना भी अंग प्रदर्शन कर लो या फिर पोर्नोग्राफी दिखा लो, लेकिन इसके नाम पर फिल्म को नहीं बचाया जा सकता है।फिल्मों के नाम पर कचरा मत बेचो प्लीज और ये फैक्ट है कि कोई गहराइयां वाली बात नहीं है।कंगना ने साथ ही आंख मारने वाला इमोजी शेयर किया है।

बता दें कि इस महीने से कंगना रनौत का नया रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ शुरू होने वाला है। इस शो का लांच इवेंट भी हो चुका है। इस शो के लांच इवेंट पर भी कंगना ने दीपिका पादुकोण का नाम लेकर एक जर्नलिस्ट को डांट लगाई थी। उन्होंने कंगना से दीपिका पादुकोण को लेकर सवाल किया था कि ‘एक इन्फ्लुएंसर ने दीपिका के छोटे कपड़े को लेकर कमेंट किया, वह इस पर क्या कहना चाहती हैं इस पर कंगना ने पत्रकार को ही फटकार लगाकर कहा था कि दीपिका खुद को डिफेंड कर सकती हैं।

उनकी फिल्म का प्रमोशन ना करें। जब पत्रकार ने फिल्म के प्रमोशन से इंकार किया,तब उन्होंने कहा था, ‘आपने फिल्म का नाम लिया जो रिलीज होने वाली है।जाहिर सी बात है आपको फिल्म के पीआर के द्वारा प्लांट किया गया है।अरे यार हम इतने भी नादान नहीं हैं ना। ये बाहर करें मैं आपको 45 मिनट के लिए व्यस्त रखूंगी।