मुंबई। बॉलीवुड की मुखर अभिनेत्री कंगना रनौत ने बीते दिनों अपने प्रोड्क्शन हाउस मणिकर्णिका तले बनने वाली पहली फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ का ऐलान किया था। अब पद्मश्री अवार्ड से नवाजे जाने के बाद कंगना रनौत ने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर प्रमुख किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
कंगना रनौत ने फिल्म से जुड़ा बेहद खास पोस्ट शेयर किया है। कंगना रनौत ने लिखा है, ‘जिस दिन मैं अपना पद्मश्री सम्मान ले रही हूं उसी दिन मेरे प्रोड्यूसर के तौर पर सफर शुरू हो रहा है। अपने प्रॉडक्शन मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही टीकू वेड्स शेरू का फर्स्ट लुक सबसे पहले आपके साथ शेयर कर रही हूं। यह है मेरे दिल का टुकड़ा। उम्मीद करती हूं आपको ये पसंद आएगी। शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्द ही थिएटर्स में आपसे मुलाकात होगी।’ इसमें अवनीत कौर पिंक कलर के शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं।
वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी हर रंग की शेरवानी में हैं और उनके कंधे पर सफेद बिल्ली है। इसके अलावा कंगना रनौत ने दो और पोस्टर शेयर किया है जिसमें अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लुक शेयर किया गया है। इस फिल्म को साई कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं।
कबीर इससे पहले कंगना की फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म 2022 में बड़े पर्दे पर आएगी। वहीं, कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत फिलहाल ‘धाकड़’ फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।