सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही, वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला भारतीय रेसलर बन गईं हैं। इस जीत पर जहां उन्हें बधाई मिल रही है, वहीं एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनोट ने तंज कसा है।
कंगना ने विनेश की जीत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विनेश ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की थी, लेकिन फिर भी उन्हें सभी सुविधाएं मिलीं। विनेश ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आवाज उठाई थी और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था।
विनेश फाइनल में आज देर रात यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करेंगी। पेरिस ओलंपिक उनका तीसरा ओलंपिक है, इससे पहले वे 2016 में रियो और 2021 में टोक्यो में हिस्सा ले चुकी हैं।