आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट इन दिनों अपकमिंग फिल्म तेजस का प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में पहुंचीं, जहां घर के अंदर उनकी सरप्राइज एंट्री ने मुनव्वर फारुकी को चौंका दिया।

कंगना ने मुनव्वर पर कसा तंज

प्रोमो वीडियो में कंगना को देख सभी घर वाले काफी खुश लग रहे हैं। वहीं, मुनव्वर काफी हैरान परेशान दिखाई दे रहे हैं। घर के अंदर आते ही कंगना, मुनव्वर से कहती हैं- मुझे लगा नहीं था कि तुम्हारी शक्ल दोबारा देखने को मिलेगी, पर मिली अच्छा इत्तेफाक है। ये सुनकर सभी घर वाले हंसने लगते हैं।

कंगना के शो लॉकअप में विनर बने थे

बता दें, 2022 में, मुनव्वर कंगना के डिजिटल रियलिटी शो लॉक अप सीजन 1 में एक कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दिए और शो के विनर भी बने थे। शो के दौरान कंगना और मुनव्वर के बीच अक्सर बहस हो जाती थी। इसलिए जब कल रात कंगना बिग बॉस 17 में पहुंची तो मुनव्वर का चेहरा उदास हो गया।

कंगना रनोट पर साधा था निशाना

स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर ने साल 2021 में सोशल मीडिया पर कंगना की आलोचना की थी। उन्होंने कंगना की नेपोटिज्म पर उनके विचारों पर भी निशाना साधा था। मुनव्वर ने ट्वीट किया था कि कंगना नेपोटिज्म के खिलाफ हैं, लेकिन खुद की बहन को मैनेजर रखा है। मुनव्वर ने यह भी लिखा था की- कंगना के ट्वीट पढ़ने के बाद लग रहा है कि मैं जेल में चला जाऊं।