मुंबई । बड़े पर्दे की महारानी कहलाने वाली अदाकारा कंगना रनौत के ओटीटीपी पर होस्टेड शो ‘लॉकअप’ को लेकर दर्शक और प्रशंसक भावुक है। शो के प्रतिभागी कभी आपसी झगड़ों तो कभी अपने हैरान कर देने वाले खुलासों के चलते चर्चा में रहते हैं।

शो में कंटेस्टेंट्स अब तक खुद से जुड़े कई खुलासे कर चुके हैं और अब स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने होस्ट कंगना रनौत, लॉकअप के कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को भावुक कर दिया है। मुनव्वर ने बीते दिनों अपने शादीशुदा होने और एक बच्चे का अब्बा होने का खुलासा किया था और अब उन्होंने अपनी मां के सुसाइड के बारे में बताकर दर्शकों को हैरान कर दिया है।

मुनव्वर ने बताया कि जब वह बहुत छोटे थे, उनकी अम्मी का निधन हो गया था। उनकी मां की मौत सुसाइड के चलते हुई थी। मुनव्वर ने बताया कि उनकी अम्मी कई वजहों से परेशान चल रही थीं, इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने तेजाब पी लिया और अपनी जान दे दी। मुनव्वर ने वीकेंड एपिसोड में होस्ट कंगना रनौत के आगे यह खुलासा किया।

मुनव्वर इस बारे में बात करते हुए कहते हैं- ‘जनवरी 2007 को मेरी दादी एक सुबह मुझे उठाने आईं और कहा कि तेरी मां को कुछ हो गया है। जब हम उन्हें अस्पताल लेकर गए तो वह चिल्ला रही थीं। उन्हें इमरजेंसी रूम से बाहर लाया गया तो मैंने उनका हाथ पकड़ लिया। मेरे घर के सारे लोग वहीं थे, लेकिन मुझे कोई कुछ नहीं बता रहा था। किसी ने नहीं बताया कि मेरी मां को क्या हुआ है।’

मुनव्वर ने आगे कहा- ‘थोड़ी देर बाद मेरी दादी मेरे पास आईं और कहा- तेरी मां ने जहर पी लिया है। अगर किसी को बताया तो हमे परेशानी हो जाएगी। मैंने तुरंत ये बात अपनी मौसी की बेटी को बताई, जो नर्स थी। इसके बाद उनका इलाज शुरू हो सका। शुक्रवार की दोपहर थी। एक समय आया जब डॉक्टर्स ने कहा अब हाथ छोड़ दो। मुझे पता चल गया कि मेरी मां नहीं रहीं। मैं आज भी उन्हें नहीं छोड़ पा रहा हूं।’