मुंबई । बालीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ फ्लॉप साबित हुई। फिल्म को ओटीटी पर भी खरीदार नहीं मिल रहे हैं। ‘धाकड़’ 20 मई को रिलीज हुई थी, जिसमें कंगना रनौत एक जासूस के रोल में दिखीं। अपनी इस फिल्म से ऐक्ट्रेस को काफी उम्मीदें थीं और उन्होंने इसक प्रमोशन में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी।
‘धाकड़’ कंगना रनौत फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने बनारस भी गई थीं। लेकिन ‘धाकड़’ एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस पर ‘धाकड़’ की कमाई इतनी है कि जिसके बारे में बात करना भी बेकार है, जबकि यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी है। और तो और अब कंगना की इस फिल्म के कई शोज भी कैंसल कर दिए गए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि अब ओटीटी पर भी जगह पाने के लिए ‘धाकड़’ को मशक्कत करनी पड़ रही है।
‘धाकड़’ ने रिलीज के 4 दिनों के अंदर मात्र 3.57 करोड़ कमाए हैं। पहले सोमवार को तो इस फिल्म ने सिर्फ 30 लाख ही कमाए थे। जहां यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए बुरी तरह तरस रही है, वहीं इसे अब सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स बेचने से भी कोई कमाई नहीं होने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर किसी भी फिल्म के सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स मूवी की रिलीज से पहले ही बेच दिए जाते हैं। किसी चैनल या डिजिटल प्लेटफॉर्म को राइट्स बेचने के बाद होने वाली कमाई से प्रड्यूसर्स को अच्छा मुनाफा हो जाता है। पर ‘धाकड़’ के मामले में ऐसा नहीं हुआ है।
सोर्स ने बताया कि मेकर्स ने कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ के राइट्स फिल्म की रिलीज से पहले यह सोचकर नहीं बेचे कि हो सकता है कोई तगड़ी डील मिल जाए। यही वजह रही कि फिल्म की शुरुआत में भी इस बारे में कुछ जिक्र नहीं किया गया है। जबकि आजकल हर फिल्म के शुरू होने से पहले उसके स्ट्रीमिंग पार्टनर के बारे में जानकारी दी जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्स ने बताया कि मेकर्स ‘धाकड़’ को अमेजन प्राइम वीडियो के बेचने की कोशिश कर रहे हैं। अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि डील क्रैक हो पाती है या नहीं। ‘धाकड़’ में दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल भी नजर आए।
रिलीज वाले दिन ही फिल्म को थिएटरों में दर्शक नहीं मिल पाए और इस वजह से कई सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स में ‘धाकड़’ के शोज कैंसल कर दिए गए। बताया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर कंगना की ‘धाकड़’ बुरी तरह पिट चुकी है और ऐसे में प्रड्यूसर्स को फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स बेचकर अच्छी कमाई हो, इसकी उम्मीद लगाना भी बेकार है। कहा तो यह भी जा रहा है कि ‘धाकड़’ एक अडल्ट फिल्म है और इसे टीवी पर दिखाने के लिए फिर से सर्टफिकेशन करवाना होगा, जोकि एक लंबा प्रोसेस है।