मुंबई । बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी ऐक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी संडे सुबह की झलक दिखाई है।
कंगना रनौत ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह पिंक कलर की पोलो टी-शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ लॉन्ग बूट और हॉर्स राइडिंग कैप पहने हुए नजर आ रही हैं। कंगना रनौत घोड़े को दुलारते करते हुए नजर आ रही हैं। ऐक्ट्रेस ने इसके साथ लिखा, ‘संडे।’
कंगना रनौत इस समय भारत की आजादी को लेकर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, कंगना रनौत ने बीते गुरुवार को कहा था कि भारत को ‘असली आजादी’ 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई, वहीं 1947 में देश को जो स्वतंत्रता मिली थी वह ‘भीख’ में मिली थी। इस बयान के बाद ऐक्ट्रेस की काफी आलोचना हो रही है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आई थीं। ये फिल्म तमिल नाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायॉपिक है। अब कंगना रनौत ने फिल्म ‘तेजस’ और फिल्म ‘धाकड़’ में काम करते दिखाई देंगी। ऐक्ट्रेस ने दोनों फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है।