मुंबई. बॉलीवुड डीवा रेखा आज अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं. रेखा की खूबसूरती और अदाओं पर बॉलीवुड स्टार्स भी फिदा हैं. कई बॉलीवुड स्टार्स की रेखा फेवरेट मानी जाती हैं.

उनमें से एक हैं बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत. जिन्होंने रेखा को एक अलग अंदाज में विश किया है. उन्होंने रेखा को गॉड मदर कहकर विश किया है. रेखा कंगना को झांसी की रानी कहती हैं.

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेखा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, “मेरी गॉडमदर प्रिय रेखा जी को जन्मदिन की बधाई…अनुग्रह, शान और सुंदरता की प्रतिमूर्ति.” बता दें कि ये थ्रोबैक तस्वीर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के रिसेप्शन की है जहां कंगना रेखा के साथ तस्वीरों के लिए पोज देते हुए नजर आई थीं.

एक तरफ जहां कंगना रेखा को अपनी ‘गॉडमादर’ कहती हैं, वहीं रेखा ने भी मराठी तारका अवॉर्ड्स में कहा था कि अगर उनकी बेटी होती, तो वो बिल्कुल कंगना की तरह ही होतीं. कंगना ने कार्यक्रम में रेखा को एक स्पेशल अवार्ड भी दिया था. इसके साथ ही रेखा ने कंगना की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की रिलीज से पहले उन्हें रियल लाइफ झांसी की रानी भी कहा था.