सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी’ को आखिरकार सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। यह फिल्म कंगना के करियर की एक महत्वपूर्ण पॉलिटिकल ड्रामा मानी जा रही है, जिसमें उन्होंने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।

काफी समय से यह फिल्म चर्चा में रही, और इसके रिलीज़ में भी कई रुकावटें आईं।इमरजेंसी’ को पहले सितंबर 2024 में रिलीज़ होना था, लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म को विवादास्पद बताते हुए सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद फिल्म के को-प्रोड्यूसर जी एंटरटेनमेंट ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया।

बॉम्बे हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। इस खुशखबरी को कंगना रनौत ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया।

कंगना की यह फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें 1975 में लगाए गए आपातकाल के दौर को दिखाया गया है। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी के रूप में दमदार भूमिका निभाई है, और अब यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने होगी।

कंगना रनौत के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और अब इस बड़ी खबर के बाद, वे जल्द ही इस ऐतिहासिक ड्रामा को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।