सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना को गुरुवार (6 जून) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया। महिला कर्मचारी ने थप्पड़ मारने का कारण भी बताया।
उसने बताया कि कंगना ने महिला किसानों को 100-100 रुपए लेकर धरने पर बैठने वाली कहा था। धरने में महिला कॉन्स्टेबल की मां भी मौजूद थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी मामले की जांच की जा रही है लेकिन महिला कॉन्स्टेबल पर अब तक कोई FIR नहीं हुई है। DSP एयरपोर्ट ने बताया कि कंगना ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई है।
कंगना ने बताया कि एयरपोर्ट पर क्या हुआ?
अब कंगना ने इंस्टाग्राम पर इस घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि उन्हें थप्पड़ मारने की प्लानिंग की गई थी। इसके अलावा उन्होंने अपनी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से की है जिनकी बॉडीगार्ड्स ने हत्या कर दी थी।
कंगना बोलीं-‘कॉन्स्टेबल ने पहले से स्ट्रैटेजी बना ली थी’
कंगना ने शुक्रवार सुबह दो इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर कीं जिनमें से एक में लिखा, ‘वो (महिला कॉन्स्टेबल) स्ट्रैटेजी के तहत मेरा इंतजार कर रही थी और जैसे ही वो वहां पहुंचीं तो खालिस्तानी स्टाइल में महिला कॉन्स्टेबल पीछे से चुपके से आई और उन्हें थप्पड़ मार दिया। उसने एक शब्द नहीं कहा और जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो वो थोड़ी दूर जाकर फोन कैमरा में देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी जो कि उसकी तरफ फोकस्ड थे। उसे सबका ध्यान अपनी ओर खींचना था। शायद ये उसका खालिस्तान को समर्थन दिखाने का तरीका था, ताकि उसे अगले चुनाव में सीट मिल जाए।’
कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला कॉन्स्टेबल का नाम कुलविंदर कौर है। इस घटना के बाद उसे नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है और पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
कंगना ने किया इंदिरा गांधी का जिक्र
कंगना ने दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ का प्रमोशन किया। उन्होंने लिखा, ‘फिल्म इमरजेंसी जल्द ही आप सबके सामने होगी जिसमें ये दिखाया जाएगा कि कैसे एक निहत्थी महिला को उसके घर के बाहर उसी के सुरक्षाकर्मियों ने मौत के घाट उतार दिया था। उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को मारने के लिए 35 गोलियां दागी थीं। अब खालिस्तानियों की कहानी जल्द सामने आएगी।’