सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद आज यानी 17 अक्टूबर को बजाज ऑटो के शेयर में 8% से ज्यादा की गिरावट आई है। यह गिरावट कंपनी के नतीजे एक्सपर्ट्स के अनुमान से कमजोर रहने के कारण हुई है।

दूसरी तिमाही में कंपनी को 2,005 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है, जो सालाना आधार पर 9% की बढ़ोतरी दर्शाता है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,836 करोड़ रुपए रहा था।

इस तिमाही में बजाज ऑटो ने 13,127 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया है, जो कि एक साल पहले की समान तिमाही में 10,777 करोड़ रुपए था। यह सालाना आधार पर 22% की बढ़ोतरी है। कंपनी ने आज (बुधवार, 16 अक्टूबर) को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

बजाज ऑटो के शेयर ने बीते 1 साल में 106% का मुनाफा दिया है। 17 अक्टूबर 2024 को इसका शेयर 5,141 रुपए पर था, जो अब 10,624 रुपए पर पहुंच गया है। जबकि, पिछले 6 महीनों में कंपनी का शेयर 17.22% चढ़ा है।

यह गिरावट कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन के साथ-साथ बाजार की मौजूदा स्थितियों का भी संकेत है, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई है।