सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रम्प और भारतवंशी कमला हैरिस के बीच बुधवार को 90 मिनट की प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने इकोनॉमी, विदेश नीति, इजराइल, रूस-यूक्रेन युद्ध और अन्य मुद्दों पर अपनी राय दी। ट्रम्प ने इजराइल के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कमला राष्ट्रपति बनीं तो इजराइल 2 साल में मिट जाएगा। इस पर कमला ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर ट्रम्प राष्ट्रपति होते तो पुतिन कीव में होते और लंच में उन्हें खा रहे होते।