सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट बुधवार को भारतवंशी कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हुई। 90 मिनट की इस डिबेट में इकोनॉमी, इमिग्रेशन, अबॉर्शन, रूस-यूक्रेन युद्ध, और कैपिटल हिल हिंसा जैसे 6 प्रमुख मुद्दों पर बहस हुई।

ट्रम्प ने दावा किया कि अगर कमला राष्ट्रपति बनीं, तो इजराइल 2 सालों में समाप्त हो जाएगा। कमला ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर ट्रम्प राष्ट्रपति होते, तो पुतिन अब तक कीव में होते और ट्रम्प को लंच में खा चुके होते।

डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने ट्रम्प की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी वजह से अमेरिका के 20 राज्यों में अबॉर्शन बैन हो चुका है और गर्भवती महिलाओं को दूसरे राज्यों में इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। ट्रम्प ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने देश को बांटने वाली समस्या को सुलझाया है।

प्रेसिडेंशियल डिबेट के अंत में दोनों नेता बिना हाथ मिलाए फिलेडेल्फिया के नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर से लौट गए।