भोपाल । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हनुमान जयंती के दिन हनुमानजी की भक्ति में रंगे नजर आए। वह अपने छिंदवाड़ा निवास से शिकारपुर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सीधे सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे।

यहां उन्होंने बनारस से आए पंडितों के द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया। मंदिर परिसर में में श्री राम दरबार सहित सभी देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मंदिर में आयोजित भजन कीर्तन में शामिल होने के बाद नाथ ने सिमरिया मंदिर की 101 फीट ऊंची प्रतिमा को प्रणाम किया। कमलनाथ के साथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साले संजय मसानी सपत्नीक मौजूद रहे।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा की। साथ मंदिरों में स्थित सभी प्रतिमाओं का दर्शन किया। 101 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा को दूर से प्रणाम कर छोटी बाजार श्री राम मंदिर में गदा यात्रा में शामिल हुए।

सुख समृद्धि की कामना के साथ विशेष पूजा अर्चना

पूर्व सीएम ने के मध्य स्थित हनुमान मंदिर में विशेष रूप से इस बार बनारस के कई विद्वानों को बुलवाया था, जिन्होंने वैदिक पद्धति से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराते हुए पूजन अर्चन किया। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने देश और प्रदेश की समृद्धि के लिए कामना की। छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनुमान जन्म उत्सव पर भगवान शिव का रुद्र अभिषेक किया। नाथ बोले कि सभी लोग आध्यात्मिक शक्ति से जुड़े रहें ताकि देश की महानता बनी रहे। हमारी संस्कृति जोडऩे की है।