भोपाल  । कमलनाथ को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है, प्रदेश में जब भी कोई संकट आता है, जनता परेशान होती है तो उन्हें आनंद आता है। वो करते कुछ नहीं बैठे-बैठे केवल ट्वीट फटकारते रहते हैं। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। इस दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा साथ रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई संकट नहीं आने देंगे,हम समस्याओं के समाधान में लगे हैं। कमलनाथ का काम है,जहां कोई घटना हो जाए और मानो मौका मिल गया। जब प्रदेश में कोई संकट आता है, प्राकृतिक आपदा या बाढ आ जाए तो वे बहुत खुश होते हैं। ओर उनकी दृष्टि ऐसी ही है कि कहीं कुछ गड़बड़ मिल जाए, उन्हें लगता है कि राजनीति का अवसर मिल गया।

उन्होंने कहा कि कहीं पानी या अन्य कारणों से कोयले की खदान पूरी क्षमता से काम नहीं करती और प्रदेश में कहीं संकट दिखता है, तो कमलनाथ खुश हो जाते हैं। जब जनता परेशान होती है तो उन्हें खूब आनंद आता है। वो और कुछ नही करते बैठे बैठे केवल ट्वीट फटकारते रहते है।

उनका जनता कि समस्याओं से कोई लेना देना ही नही रहा, वो केवल ट्वीट की राजनीति करते हैं और जनता इस राजनीति को समझती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्याएं आती हैं प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा का परम् कत्र्तव्य है समस्याओं का समाधान करने का, मध्यप्रदेश में भी हम समस्याओं का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगें।