साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में अपने बेहतरीन अभिनय से तारीफें बटौर चुके कमल हासन आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं।

अभिनय को 4 दशक से ज्यादा समय दे चुके कमल ने कुछ ऐसे कारनामे कर दिखाए हैं, जो कई लोगों के लिए नामुमकिन नजर आती हैं। आज एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें-

कमल ने महज 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कलाथुर कनम्मा से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए हासन को राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

इसके बाद कमल ने 5 अन्य फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया।