आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कमल हासन की अगली फिल्म ‘इंडियन-2’ का टीजर रिलीज हो चुका है। शुक्रवार को सुपरस्टार रजनीकांत ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर लॉन्च किया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इंडियन इज बैक’।
हालांकि, मेकर्स ने अभी भी इसकी रिलीज डेट को लेकर अनाउंसमेंट नहीं की है। उम्मीद है कि इसे अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा।
सेनापति ने निभाया अपना वादा
फिल्म के टीजर की शुरुआत वहां से होती है जहां फिल्म का फर्स्ट पार्ट इंडियन खत्म हुई थी। फिल्म में कमल के किरदार सेनापति/हिंदुस्तानी ने वादा किया था कि जहां पर अन्याय होगा वो वहां पर जरूर आएंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया।
टीजर में दिखाया गया है कि पूरा देश करप्शन से परेशान है और #ComebackIndian नाम से एक डिजिटल मुहिम चल रही है। टीजर के लास्ट में हिंदुस्तानी वापस आ जाता है।
टीजर में नजर आए रकुल-सिद्धार्थ
टीजर देखकर लगता है कि फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ एक कॉमन मैन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। बॉबी सिम्हा, पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए। प्रिया भवानी शंकर जर्नलिस्ट के रोल में दिखाई दे रही है। वहीं टीजर में कुछ सेकंड्स के लिए रकुल प्रीत सिंह की भी झलक मिली। काजल अग्रवाल नजर नहीं आईं।
5 सुपरस्टार ने मिलकर शेयर किया टीजर
शुक्रवार को इस फिल्म का टीजर ना सिर्फ रजनीकांत बल्कि आमिर खान, एसएस राजामौली, किच्चा सुदीप और मोहनलाल ने भी लॉन्च किया। सभी ने अलग-अलग भाषाओं में फिल्म का टीजर शेयर किया।
1996 में रिलीज हुआ था फिल्म का फर्स्ट पार्ट
इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट इंडियन (1996) में रिलीज हुआ था। फिल्म में कमल हासन का डबल रोल था। एक फ्रीडम फाइटर सेनापति का जो करप्शन के खिलाफ लड़ता है और दूसरा उसी के बेटे का जो करप्ट इंस्पेक्टर रहता है। फिल्म को शंकर ने लिखा और डायरेक्ट किया था।
अब मेकर्स ने इसका सेकंड पार्ट इंडियन-2 करीबन 250 करोड़ रुपए के बजट में बनाया है। इसे भी शंकर ने ही डायरेक्ट किया है।