आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रविवार की रात केरल में ‘कल्याण ज्वेलरी’ इवेंट रखा गया। यहां बहुत सारे बी-टाउन सेलेब्स को देखा गया। रश्मिका मंदाना ट्रेडिशनल लुक में चोकर स्टाइल नेकलेस में दिखीं, तो वही जाह्नवी कपूर गजरा लगाए नजर आईं।

कटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी भी ट्रेडिशनल लुक में दिखे। कृति सेनन साड़ी में हाई पोनी बनाए नजर आईं। सोनाक्षी सिन्हा बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल और भाई के साथ दिखीं। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और साउथ के स्टार नागार्जुन को भी स्पॉट किया गया।