सीएनएन सेंट्रल न्यूज एंड नेटवर्क-आईटीडीसी इंडिया प्रेस / आईटीडीसी न्यूज भोपाल: फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ से सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हो चुका है। 1 मिनट के इस टीजर में अमिताभ, गुरू द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा के किरदार में नजर आ रहे हैं।

अश्वत्थामा के लुक में अमिताभ बच्चन।

टीजर में अमिताभ एक बच्चे से बात करते नजर आ रहे हैं।

‘मैं गुरू द्रोण का पुत्र अश्वत्थामा हूं’

टीजर में अमिताभ एक छोटे बच्चे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जो उनसे पूछ रहा है कि वो कौन हैं? यह बच्चा भगवान शिव की आराधना कर रहे अमिताभ के पास आकर खुद को इंट्रोड्यूस करता है।

वह कहता है कि मैं राया हूं। आप कौन हैं? क्या यह एक मंदिर है ? क्या आप भगवान हैं?

उसे जवाब देते हुए अमिताभ कहते हैं- ‘सुनो मेरा समय आ गया है। मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है।’ इसके बाद वह बच्चा पूछता है- आप हैं कौन ?

तब टीजर के अंत में अमिताभ कहते हैं- ‘द्वापर युग से 10वें अवतार की प्रतीक्षा कर रहा मैं गुरू द्रोण का पुत्र अश्वत्थामा हूं।’

टीजर में अमिताभ के यंग लुक की भी झलक मिली है।

डी-एजिंग टेक्नोलॉजी से यंग नजर आए अमिताभ

एक मिनट के इस टीजर का सबसे खास सीन वो है जिसमें अमिताभ बच्चन के यंग लुक को दिखाया गया है। इसी सीन को डी-एजिंग टेक्नोलॉजी के जरिए शूट किया गया है।

इससे साफ है कि फिल्म में अमिताभ के किरदार अश्वत्थामा की बैक स्टाेरी भी दिखाई जाएगी।

अमिताभ ने सोमवार को यह ट्वीट शेयर करते हुए इस फिल्म पर काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था।

प्रभास, दीपिका और कमल हासन भी नजर आएंगे

फिल्म में अमिताभ के अलावा प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। मेकर्स ने पिछले साल अमेरिका में हुए सैन डिएगो कॉमिक कॉन में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था।

अनाउंस नहीं हुई नई रिलीज डेट

यह फिल्म कई भाषाओं में इस साल 9 मई को रिलीज होने वाली थी पर इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। हालांकि, मेकर्स ने अब तक इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है।बजट के लिहाज से देखें तो 600 करोड़ में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ इस साल की सबसे महंगी फिल्म है। इसे तेलुगु सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर नाग अश्विन ने बनाया है।