सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अखिल भारत वर्षीय हैहय कलचुरि महासभा का 89 वां स्थापना दिवस कोलार रोड स्थित एलएनसीटी विश्वविद्यालय के सभागार में मनाया जायेगा। मीडिया प्रभारी राजेश राय ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, गोवा, उडीसा, तमिलनाडू, सहित कई राज्यों में सक्रीय कलचुरि समाज के क्षेत्रीय संगठनों के मुख्य पदाधिकारी समाज हित में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। विचार गोष्टी का शुभारंभ संत डॉक्टर हरिहर आनंद, श्रीधाम वृंदावन, स्वामी संत पूर्णानंद सरस्वती, स्वामी ओमप्रकाश, राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे, कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक एडवोकेट एमएल राय, महापौर मालती राय ने राजराजेश्वर भगवान श्री सह्स्त्रबाहु का विधि विधान से पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित कर किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जय नारायण चौकसे ने बताया कि महासभा का प्रयास है कि देश में समाज को एक नाम, एक लोगो, एक ध्वज माध्यम से पहचान मिले। उन्होने यह भी माना कि वर्तमान में ऐसा होना मुमकिन नही है क्योकि कलार समाज देश में विभिन्न उपनामों, वर्गो में बंटा हुआ है और समाज में क्षेत्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर कई संगठन बने हुए है उन्होने कहा कि बावजूद इसके हमारे सामाजिक वर्गो का संगठन अपने प्रदेश में कोई भी समाजिक कार्यक्रम आयोजित करें तो बैनर में ऊपर कलचुरि समाज लिखना शुरु कर दे तो भी हम धीरे-धीर देश में कलचुरि समाज के नाम से पहचान बना पायेंगे। श्री चौकसे ने मंच से एक कलचुरि सब के लिए, सब कलचुरि एक के लिए का नारा भी दिया। इस मौके पर महासभा ने बाहर से आये हुए मेहमानो का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया
विचार गोष्ठी में महेश्वर का नाम राजराजेश्वर धाम महेश्वर किये जाने एवं श्री सह्स्त्रार्जुन जयंति पर स्थायी अवकाश घोषित किये जाने का प्रस्ताव भी पास हुआ। महासभा इसका प्रस्ताव बनाकर केन्द्र और राज्य सरकार को स्वीकृत करवाने भेजेगी।
कलचुरि समाज का परिचय सम्मेलन, विवाह योग्य युवक-युवती मंच से परिचय देने परिजनों के साथ पहुंचे- राय 500 से ज्यादा विवाह योग्य युवक युवती मंच से देंगे परिचय
भारत वर्षीय हैहय कलचुरि महासभा का स्थापना दिवस एवं कलचुरि युवक-युवती परिचय सम्मेलन कोलार रोड स्थित एलएनसीटी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा। जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिसमें युवक- युवती प्रत्याशियों के साथ अभिभावक भी हजारों की संख्या में शामिल होंगे। कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट एमएल राय ने बताया कि इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि यह पूर्ण रूप से नि:शुल्क है। परिचय सम्मेलन में 500 से अधिक युवक युवती मंच से अपना जीवनसाथी चुनने परिचय देंगे जिसमें सारी व्यवस्थाएं हाईटेक रखी गई है। आयोजन के लिए 200 से ज्यादा समाज बंधुओ की अलग-अलग समितियां कार्यक्रम संचालन के लिए बनाई गई है जो भोजन, मंच, परिचय परिवहन, आवास, कुंडली मिलान, सामंजस बिठाने आदि व्यवस्थाओं को स्वरूप प्रदान करेंगी।