सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। ग्रीन की पीठ में गंभीर समस्या होने के चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी, जिससे वे कम से कम 6 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे। इस कारण ग्रीन न केवल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बल्कि जनवरी में होने वाले श्रीलंका दौरे में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करते हुए कहा कि ग्रीन की पीठ की समस्या गंभीर है और उनके स्कैन में एक अनोखी समस्या पाई गई है, जिसके कारण यह सर्जरी आवश्यक है। ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की टीम में दोहरी भूमिका निभाते हैं – वे नंबर-5 पर बैटिंग करते हैं और साथ ही गेंदबाजी भी करते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका
ग्रीन के बाहर होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को नंबर-4 पर बैटिंग करनी पड़ सकती है और सिलेक्टर्स को उस्मान ख्वाजा के ओपनिंग पार्टनर के तौर पर नया विकल्प तलाशना होगा।

भारत को 2014-15 से नहीं हरा सका ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को पिछली 4 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हरा नहीं सकी है। आखिरी बार 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था। उसके बाद से भारतीय टीम ने लगातार चार सीरीज जीती हैं।

रोहित शर्मा भी पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं
इस बीच, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला टेस्ट मैच छोड़ सकते हैं। उन्होंने बीसीसीआई को सूचित किया है कि शुरुआती दो टेस्ट मैचों में से एक में उनका खेलना मुश्किल है।