आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड और अंबानी की हर पार्टी में स्पॉट होने वाला ओरी आखिर कौन है? ओरी करते क्या हैं? ये सेलेब्स से इतने क्लोज क्यों हैं? ये सवाल इन दिनों हर सोशल मीडिया यूजर का है। आए दिन ओरी स्टारकिड्स के साथ पार्टी करते या किसी बड़े सेलेब्स के कंधे में हाथ रखकर तस्वीरें क्लिक करवाते दिखते हैं, लेकिन असल में कुछ समय पहले ओरी एक वेटर हुआ करते थे। ये खुलासा खुद ओरी ने एक पॉडकास्ट में किया है। ओरी का कहना है कि अब वो सिर्फ उन लोगों से दोस्ती करते हैं, जो फेमस हैं।
आइए जानते हैं कौन हैं पैपराजी के फेवरेट ओरी-
हाल ही में मेन्स लॉकर रूम के पॉडकास्ट के दौरान ओरी से पूछा गया कि उन्होंने क्या पढ़ाई की है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैंने जिंदगी की स्कूल से ग्रेजुएशन किया है। मेरा एक्सपीरियंस ही मेरी पढ़ाई है। मैं वो लड़का हूं, जिसने जिंदगी जी है।
आगे ओरी से पूछा गया कि आपकी जिंदगी पर कौन एक दोस्त की तरह खरा उतरा है। इस पर उन्होंने कहा, मेरा दोस्त बनने के लिए आपको फेमस होना पड़ेगा। अगर मैं अच्छे समय को एडवर्टाइज करता हूं, तो मैं बुरे समय का भी एडवर्टाइज करता हूं। अगर आप मुझे क्लिक करोगे, तो मैं भी आपको क्लिक करूंगा।
अगले सवाल में उनसे पूछा गया कि आपकी जिंदगी बेहद मजेदार दिखती है, क्या ये सच है। इस पर ओरी ने कहा, मैं मार्केटिंग जीनियस हूं। बातचीत में ओरी ने आगे बताया है कि वो कुछ सालों पहले एक वेटर हुआ करते थे, जो अपने छोटे से वेटर्स ग्रुप के साथ टेबल साफ करने का काम करते थे।
कौन हैं पैपराजी के फेवरेट ओरी?
ओरी का असली नाम ओरहान अवतरमणि है। मुंबई में रहने वाले ओरी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। वो रिलायंस के साथ इंटरनेशनल फैशन ब्रांड्स के कोलेबोरेशन को भी लीड करते हैं। ऐसे में उनका काम प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए सेलेब्स से जुड़ा होता है। ओरहान, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के भी क्लोज फ्रैंड्स हैं। साथ काम करते हुए उनकी कई सेलेब्स से दोस्ती है।
पार्टी फ्रीक होने के चलते ओरहान स्टारकिड्स की ज्यादातर हर पार्टी में शामिल होते हैं। यही कारण है कि अकसर उनकी स्टारकिड्स के साथ तस्वीरें सामने आती रहती हैं।
देखिए स्टारकिड्स और सेलेब्स के साथ ओरी की तस्वीरें-
जान्हवी कपूर और निसा के बेस्टफ्रेंड हैं ओरी, उन्हीं की तस्वीर से फेमस हुए
ओरहान एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और अजय-काजोल की बेटी निसा के बेस्टफ्रेंड हैं। वो अकसर इनके साथ वेकेशन पर जाते हैं और ज्यादातर साथ ही पार्टी करते हैं।