सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आज वरुण धवन का 37वां जन्मदिन है। मशहूर फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण ने अपने करियर के शुरुआती 6 साल में लगातार 11 हिट फिल्में दी थीं।

वो राजेश खन्ना की लगातार 17 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे पर फिल्म ‘कलंक’ के बाद से उनका करियर बैक सीट पर चला गया।

इंडस्ट्री में फिल्ममेकर करण जौहर, वरुण के गॉड फादर रहे हैं। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से शुरू हुए बॉयकॉट नेपोकिड्स कैंपेन का असर वरुण के करियर पर भी पड़ा।

कभी लगातार 11 हिट फिल्में देने वाले वरुण की पिछली 6 में से चार फिल्में फ्लॉप रही हैं। जानिए एक्टर के करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से।

बचपन की इस तस्वीर में बड़े भाई रोहित धवन के साथ वरुण।

रेसलर बनना चाहते थे वरुण, गोविंदा-सलमान थे फेवरेट

24 अप्रैल 1987 में मशहूर फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के घर पैदा हुए वरुण धवन आज भले ही बॉलीवुड के सफल एक्टर्स में से एक हैं पर बचपन में वरुण रेसलर बनना चाहते थे। उन्हें रेसलिंग बहुत पसंद थी। हालांकि, घर में फिल्मी माहौल था और स्टार्स का आना-जाना लगा रहता था।

वो गोविंदा और सलमान खान के भी बहुत बड़े फैन थे। उनके पिता ने अपने करियर में गोविंदा के साथ तकरीबन 18 और सलमान के साथ 8 फिल्मों में काम किया था। ऐसे में वरुण ने बचपन में गोविंदा और सलमान के साथ काफी वक्त भी बिताया है।

कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वरुण देश वापस लौटे और उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने की ठान ली।

नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से बिजनेस स्टडीज में ग्रेजुएट हैं वरुण

मुंबई से शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद वरुण ने नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से बिजनेस स्टडीज में ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद जब वो इंडिया लौटे तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के बारे में सोचा।

इतने बड़े डायरेक्टर का बेटा होने के बावजूद भी वरुण ने पिता से कोई हेल्प नहीं ली। वो खुद फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखकर आगे बढ़ना चाहते थे।

वरुण ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख स्टारर ‘माय नेम इज खान’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी।

करण जौहर रहे मेंटर, हर 3 साल में करते हैं उनकी एक फिल्म

फिल्ममेकर करण जौहर के साथ वरुण धवन का गहरा नाता है। करण ही वरुण के मेंटर रहे हैं। 2010 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ‘माय नेम इज खान’ से वरुण ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद 2012 में करण ने ही वरुण को इंडस्ट्री में बतौर एक्टर अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से लॉन्च किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही और तब से लेकर अब तक वरुण ने अपने करियर में करण के साथ 5 फिल्में की हैं। वो हर 3 साल में करण जौहर की एक फिल्म में काम करते हैं।

वरुण ने अब तक करण के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘कलंक’ और ‘जुगजुग जियो’ जैसी फिल्मों पर काम किया है।

लगातार 11 हिट फिल्में देकर की शाहरुख के रिकॉर्ड की बराबरी

वरुण ने 2012 से लेकर 2018 तक अपने करियर के शुरुआती 6 साल में लगातार 11 हिट फिल्में दीं। एक वक्त था जब उनकी तुलना राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार से की जाने लगी थी, जिन्होंने अपने करियर में लगातार 17 हिट फिल्में दी थीं।

वरुण उनका रिकॉर्ड तोड़ते इससे पहले ही करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ से उनका करियर बैक सीट पर चला गया। वरुण भले ही राजेश खन्ना का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए पर उन्होंने शाहरुख खान की 11 लगातार हिट फिल्मों के रिकॉर्ड की बराबरी जरूर की।