आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बुधवार रात नुपुर शिखरे ने आमिर की बेटी आयरा से शादी की है। दोनों ने मुंबई के फेमस होटल ताज लैंड्स एंड में रजिस्टर्ड मैरिज की। दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की है, महाराष्ट्रीयन रस्मों के साथ 8 से 10 जनवरी के बीच उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग होगी।

हालांकि कम ही लोग नुपुर और आयरा के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं। तो इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आमिर के दामाद नुपुर शिखरे करते क्या हैं और आयरा के साथ उनकी लव स्टोरी कब, कहां और कैसे शुरू हुई।

सबसे पहले जानते हैं नुपुर के बारे में…

क्या करते हैं आयरा के पति नुपुर

38 साल के नुपुर पुणे के रहने वाले फेमस सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर और कंसल्टेंट हैं। उन्होंने पुणे के ही एस.डी. कटारिया हाई स्कूल से पढ़ाई की और फिर मुंबई के आर.ए. पोद्दार कॉलेज और कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया।

नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर थे नुपुर

नुपुर को बचपन से ही स्पोर्ट्स में इंट्रेस्ट था और वो स्कूल लेवल के टेनिस प्लेयर थे। उन्होंने पुणे के मार्शल आर्ट्स स्कूल Capoeira से ट्रेनिंग भी ली। स्कूल के बाद नुपुर नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर बन गए और वो इसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते थे, पर जब 2004 में वो पुणे से मुंबई शिफ्ट हुए तो उनका इंट्रेस्ट फिल्म मेकिंग की तरफ बढ़ा।

मराठी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे

नुपुर ने कुछ शॉर्ट फिल्में बनाईं, जिसके बाद उनको एक मराठी फिल्म डायरेक्टर ने अपने असिस्टेंट के तौर पर जॉब दी। 2018 में नुपुर ने डिज्नी इंडिया के टीवी शो अलादीन में बतौर एक्शन डायरेक्टर भी काम किया। इसी बीच नुपुर ने उस जिम में बतौर फिटनेस ट्रेनर काम करना भी शुरू कर दिया जहां वो वर्कआउट के लिए जाते थे।

बांद्रा में बांटते थे अपना बिजनेस कार्ड

एक इंटरव्यू में नुपुर ने बताया था कि करियर की शुरुआत में वो बांद्रा में अपना बिजनेस कार्ड बांटा करते थे। वो उस एरिया के जिम में वैकेंसी ढूंढ रहे थे। इसके बाद 28 मार्च 2008 में पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने उन्हें अपना पर्सनल ट्रेनर अपॉइंट कर लिया और यहां से नुपुर की लाइफ में बहुत बड़ा चेंज आया।

सुष्मिता के बाद आमिर बने क्लाइंट

सुष्मिता के बाद बॉलीवुड के कई और सेलेब्स ने भी नुपुर को अपने फिटनेस एक्सपर्ट के तौर पर हायर करना शुरू किया। और इसी तरह एक दिन वो आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव के एक्सपर्ट बने। और यहां से शुरू हुई नुपुर और आमिर की बेटी आयरा की लव स्टोरी।

अब जानते हैं आयरा और नुपुर की लव स्टोरी के बारे में….

2017 में हुई नुपुर और आयरा की पहली मुलाकात

आमिर और किरण के साथ-साथ नुपुर उनकी भतीजी जायन मैरी खान और बेटी आयरा के भी फिटनेस एक्सपर्ट रहे। दोनों की पहली मुलाकात 2017 में हुई। हालांकि तब आयरा पहले से ही एक रिलेशनशिप में थीं। इसी साल नुपुर ने सोशल मीडिया पर आयरा के साथ अपना पहला फोटो शेयर किया था जिसमें नुपुर और आयरा के अलावा जायन मैरी, नुपुर के दोस्त अभिषेक, ‘मिर्जापुर’ फेम एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी और उनके पति चैतन्य शर्मा उर्फ स्लोचीता भी नजर आ रहे हैं। ये फोटो 2017 में ली गई थी।