सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस सफाई कामगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयराज सिंह चौहान ने जानकारी में बताया है कि आगामी बुधवार, 10 जुलाई 2024 को प्रदेश कांग्रेस सफाई कामगार प्रकोष्ठ के नेतृत्व में प्रदेश के सफाई कामगारों के हित और अधिकारों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर के सफाई कामकारों द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक सहित बड़ी संख्या में प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।
चौहान ने बताया कि 1वर्ष पूर्व 10 जुलाई 2023 को मप्र कांग्रेस सफाई कामगार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सफाई कामगारों के हित और उनकी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया गया था, जिसमें विभिन्न मांगे रखी की गई थी, लेकिन सरकार द्वारा सफाई कामगारों की मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
चौहान ने बताया कि सरकार को सफाई कामगारों की मांगों को पुनः स्मरण कराने एवं एक वर्ष बाद फिर 10 जुलाई 2024 को मप्र कांग्रेस सफाई कामगार प्रकोष्ठ द्वारा सफाई कामगारों के हितों की मांगों को लेकर भोपाल में हजारों सफाई कामकारों द्वारा सड़कों पर उतर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा और मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र सौंपेंगे। सफाई कामगार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर मुख्यमंत्री निवास की और पैदल मार्च करेंगे। घेराव, धरना-प्रदर्शन के लिए जिला प्रभारी भी नियुक्त किये गये हैं जो प्रदेश भर से सफाई कामगारों को लेकर भोपाल पहुंचेंगे और धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।