सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ज्योतिषशास्त्र में परम्परा और आधुनिक विधाओं का समावेश होना ही ज्योतिष की सर्वव्यापकता का कारण बन रहा है। कई विद्वान् अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करते हुये ज्योतिष में विशेष रुचि रख रहे हैं, उसी रुचि के कारण वे अपना विशेष योगदान भी दे रहे हैं।
इस प्रकार के योगदान के लिए ज्योतिष विभाग, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल परिसर आधुनिक विधाओं में कार्य कर रहे विद्वानों का उदार भाव से प्रोत्साहन और सम्मान करता रहा है। इसी क्रम में ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष प्रो. भारतभूषण मिश्र द्वारा आज 3 विद्वानों का सम्मान किया गया है।
जिनमें निदेशक अमित मिश्र, शोधच्छात्र, काशी हिन्दूविश्वविद्यालय जो कि सिद्धान्तीय गणित को Computer programming करके उसको सरलता से लोगों तक पहुंचाने में अहर्निश कार्य कर रहे हैं। आशीष मिश्र, अवधपुरी, भोपाल निवासी Corel Programming के माध्यम से खगोलीय ग्रह स्थितियों को समझने के लिये Model यंत्र आदि तैयार कर अपना सहयोग दे रहे हैं।
राजेश मिश्र जो कि Electrical Engineer (वरिष्ठ अभियन्ता) विद्युत विभाग, भोपाल में अपनी सेवायें दे रहे हैं। उनकी ज्योतिष शास्त्र में महती रुचि होने के कारण वह कई वर्षों से पुष्पाञ्जलि पञ्चाङ्ग का सफल संपादन भी कर रहे हैं। विभागाध्यक्ष मिश्र ने विद्वानों को उनके द्वारा किये गये कार्यों के लिये शुभकामना देते हुये उनको हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही सभी ज्योतिषियों को एक मंच में आकर शोध कार्य करने के लिये आवाहन किया। परिसर के प्रभारी निदेशक सुबोध शर्मा ने कहा कि हमारे शास्त्रों में दिये गये गणितीय सिद्धान्त जिज्ञासु जनों को तकनीकी माध्यम से सरलता पूर्वक समझ में आते हैं, इसलिये हमारा विश्वविद्यालय आधुनिक विद्वानों को हमेशा प्रोत्साहित करता रहा है। सम्मान कार्यक्रम में शिक्षाशास्त्रविद्याशाखा के प्राध्यापक दाताराम पाठक तथा ज्योतिष विभाग के. आशीष कुमार चौधरी, अनिल कुमार, रविन्द्र प्रसाद उनियाल, भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय, रोहित कुमार पचौरी सहित दर्शन के प्राध्यापक अनूप मिश्र और Computer के प्राध्यापक सुमित सक्सेना भी उपस्थित रहे।
#ज्योतिष #विद्वान #सम्मान