भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोशल मीडिया आईडी हैक होने की जानकारी सामने आई है। उनकी इंस्टाग्राम आईडी पर नाम बदल दिया गया है। अब उनके नाम के स्थान पर किसी लड़की का नाम नजर आ रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले उनकी फेसबुक आईडी भी हैक हुई थी।

जानकारी के अनुसार शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल से रवाना हुए, इसी दौरान उनकी इंस्टाग्राम आईडी हैक हो गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया की इंस्टाग्राम आईडी पर किसी श्रेया अरोरा का नाम लिखा आ रहा है। जैसे ही उनकी आईडी पर नाम बदला हुआ नजर आया, सिंधिया के समर्थकों ने इस बात की जानकारी उनकी आईटी टीम को दी, हालांकि टीम द्वारा उनकी आईडी को रिकवर कर लिया गया है।