भोपाल । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी आए आज दो साल हो चुके हैं. भाजपा में 2 साल का अरसा पूरा होने पर सिंधिया ने खुशी जाहिर की है. सिंधिया ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जागरूक संगठन में कार्य करने का मौका दिया.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता विदेश में भी कायम है. हम यूक्रेन से सभी भारतीयों को सकुशल वापस लाए हैं. आज भी बचे हुए स्टूडेंट को यूक्रेन से वापस लाया जा रहा है. उन्हें लाने 3 फ्लाइट भेजी गई है. बीजेपी की सोच एकात्म मानववाद और अंत्योदय की है, उस दिशा में कार्य कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में विपक्ष को मिली हार पर साधा निशाना है. उन्होंने विपक्षी नेताओं की तरफ से ईवीएम पर हार के लिए ठीकरा फोडऩे पर कहा कि लोग सुधर नहीं रहे हैं. हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं, उन्हें अपनी अंतरात्मा में झांकना चाहिए.