सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने इंग्लैंड को रांची टेस्ट में 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत से भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है। 192 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सोमवार को चौथे दिन टीम इंडिया ने 40/0 के स्कोर से खेलना शुरू किया। भारत के पांच विकेट 120 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने 72 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिला दी।
जुरेल ने भारत के लिए विनिंग रन बनाया। भारतीय फैंस के लिए यह इस मुकाबले का सबसे यादगार मोमेंट रहा। मैच में करीब चार दिन के खेल में और भी कई ऐसे मोमेंट गुजरे जो लंबे समय तक फैंस के जेहन में रहेंगे।
- एंडरसन ने डाइव लगाकर यशस्वी का कैच पकड़ा
यह चौथे दिन और दूसरी भारत के दूसरे इनिंग का पहला विकेट है। यशस्वी एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे जेम्स एंडरसन की तरफ चली गई। एंडरसन ने शॉर्ट थर्ड से डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।
- DRS में बचे यशस्वी
15वें ओवर की तीसरी बॉल टॉम हार्टले ने गूगली फेंकी। यशस्वी जायसवाल उसे ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन बॉल उनके पैड्स पर लग गई। इंग्लिश प्लेयर्स ने LBW की अपील की। फील्ड अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दे दिया। कप्तान बेन स्टोक्स ने रिव्यू लिया, रिप्ले में अंपायर्स कॉल होने के कारण यशस्वी बच गए।
- ध्रुव जुरेल ने पिता के लिए किया सैल्यूट सेलिब्रेशन और रूट ने दी बधाई
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली इनिंग में 90 रन की पारी खेली। 90वें ओवर की पहली बॉल पर जुरेल ने मिड ऑन की ओर शॉट खेला और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली फिफ्टी जमाई। युवा बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाने के बाद स्पेशल सैल्यूट सेलिब्रेशन किया। उनका सेलिब्रेशन कारगिल युद्ध में लड़ चुके उनके पिता नेम चंद जुरेल को समर्पित था।
जुरेल के आउट होने के बाद इंग्लिश प्लेयर जो रूट ने उन्हें बधाई दी। मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी के 104वें ओवर की दूसरी बॉल पर टॉम हार्टले को जुरेल का विकेट मिला। वे बोल्ड हो गए। यह भारत का आखिरी विकेट था। जब जुरेल आउट होने के बाद पवेलियन जा रहे थे तब रूट उनके पास आए और उनकी पारी की सराहना करते हुए बधाई दी।
ध्रुव जुरेल ने 90 रन की पारी में 6 चौके और 4 सिक्स लगाए। जुरेल और रूट साथ में राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2023 में खेल चुके हैं।
- सरफराज ने पकड़ा डाइविंग कैच
इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में सरफराज खान के शानदार कैच ने कुलदीप यादव को टॉम हार्टले का विकेट दिलाने में मदद की। 40वें ओवर में कुलदीप फुलर लेंथ बॉल फेंकी। हार्टले ने डीप मिड ऑन की ओर शॉट खेला। वहां फील्डिंग पर तैनात सरफराज खान ने गेंद को देखा, वे तेजी से आए और डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।
- अंपायर्स कॉल में बचे स्टोक्स
रांची टेस्ट के पहले अंपायर्स कॉल का विरोध करने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स खुद अंपायर्स कॉल की वजह से बच गए। इंग्लैंड की दूसरी पारी के 30वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने स्टोक्स को फ्लाइटेड डिलिवरी फेंकी। स्टोक्स स्पिन को समझ नहीं सके और बॉल उनके पैड पर लगी। अंपायर रॉड टकर ने इसे नॉटआउट दिया।
भारत ने रिव्यू लिया। ट्रैकर में देखा गया कि इम्पैक्ट और पिचिंग लाइन पर थी, लेकिन विकेट पर अंपायर्स कॉल था। इस कारण स्टोक्स को जीवनदान मिल गया। बेन स्टोक्स 4 रन बनाकर ही आउट हो गए।