सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सुपरस्टार शाहरुख खान ने पिछले साल ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बात की।

IPL मैच के दौरान हुए एक इंटरैक्शन में किंग खान ने बताया कि वो जुलाई या अगस्त से अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।

पिछले साल रिलीज हुई शाहरुख स्टारर ‘जवान’ ने वर्ल्डवाइड 1 हजार 148 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

तीन फिल्मों में काफी मेहनत लगी: शाहरुख

अपने शॉर्ट ब्रेक लेने के इस फैसले पर बात करते हुए शाहरुख ने कहा, ‘मुझे महसूस हुआ कि मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं। तीन फिल्में (पठान, जवान और डंकी) कर चुका हूं, इसमें काफी मेहनत लगती है। ऐसे में मैंने सोचा कि अब मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं। मैंने अपनी IPL टीम से भी कहा था कि मैं सभी मैचों में आऊंगा।’

फिल्म ‘पठान’ साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रुपए कमाए थे।

इन दिनों बिल्कुल फ्री हूं: शाहरुख

शाहरुख ने बताया कि वो अगस्त या जुलाई में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। एक्टर ने कहा, ‘मेरी शूटिंग अब अगस्त में है या जुलाई में। ऐसे में मैं इन दिनों एक दम फ्री हूं और अपनी IPL टीम को सपोर्ट करने के लिए हर मैच के दौरान मौजूद रह सकता हूं। मैं यहां (ईडन गार्डन्स) खुशी से आता हूं।’

बेटी की फिल्म में निभाएंगे अहम किरदार

हालांकि, एक्टर ने अभी तक यह क्लियर नहीं किया कि उनकी अगली फिल्म कौन सी होगी। चर्चा है कि वो पठान-2 की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा उनके पास सुजॉय घोष की एक्शन-थ्रिलर ‘किंग’ भी है, जिससे शाहरुख की बेटी सुहाना खान डेब्यू करेंगी। इसे सिद्धार्थ आनंद प्रोड्यूस कर रहे हैं।

SRK इन दिनाें बेटी सुहाना और बेटे आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को सुपरवाइज कर रहे हैं।

बच्चों के प्रोजेक्ट्स पर जुटे हैं किंग खान

बेटी सुहाना कि डेब्यू फिल्म ‘किंग’ के अलावा शाहरुख बेटे आर्यन खान को उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘स्टारडम’ पर भी सुपरवाइज कर रहे हैं।