कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत स्थित कटघोरा को भी जिला बनाये जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं के बाद अब कटघोरा के तमाम पत्रकारों ने भी मोर्चा खोल दिया है, जिसको लेकर कटघोरा एवं अंचल से जुड़े सभी पत्रकार साथियो ने एकजुटता का शानदार परिचय देते हुए एक मोटर साइकिल रैली का सफलतम आयोजन किया रैली के बाद अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार कुछ दिनों पूर्व कटघोरा के लोकनिर्माण विभाग के विश्रामगृह में कटघोरा को जिला बनाये जाने को लेकर एक रणनीति व रूपरेखा तैयार की गई थी जिसमे कटघोरा को जिला बनाये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को बाइक रैली की पूर्व सूचना संबंधी ज्ञापन सौपा गया था, जिसके बाद सभी पत्रकारों ने अहिरन नदी के पास से बाइक रैली का शुभारंभ किया जिसमें कटघोरा से जुड़े आसपास के सभी ग्राम बांकीमोगरा, दीपका, कुसमुंडा, छुरी, पाली, पोड़ी उपरोड़ा, जटगा व पसान आदि क्षेत्रों से पत्रकारो ने भी हिस्सा लिया जिसमे फ्लेक्स, बैनर व लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजनो को जागृत करने का काम किया गया साथ ही आमजनों से जिला बनाओ मुहिम का हिस्सा बनने की अपील भी पत्रकारो ने की है यह रैली अहिरन नदी से प्रारंभ होकर पूरे नगर भ्रमण करते हुए सीधे व्यवहार न्यायालय के पास अधिवक्ता संघ के द्वारा आयोजित क्रमिक हड़ताल में शामिल होकर, वहां से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंची।
कटघोरा में समस्त पत्रकारों ने कटघोरा तहसील को जिला बनाने को लेकर रैली द्वारा नगर का भ्रमण कर व्यवहार न्यायालय के समीप जिला बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अधिवक्ताओं के पास पहुंचे, अधिवक्ताओं के इस आंदोलन में उनका समर्थन किया।
पत्रकारों द्वारा निकाली गई बाइक रैली में उपस्थित रहे पत्रकार गणों में कृष्ण गोपाल मित्तल, हितेश अग्रवाल, हसन अली, राहुल डिक्सेना, शिव शंकर जायसवाल, मनोज नायडू, शाजी थॉमस, श्रीधर नायडू, संदीप चौबे, अखिलेश जायसवाल, अजय गर्ग, नवीन गोयल, शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल, राम कंवर, श्रीधर नायडू, आशुतोष शर्मा, चंदन बघेल, सतीश धनोदिया, निशांत झा, चंद्र प्रकाश जायसवाल, गोल्डी मनकर, सत्या साहू, नजीर खान, दीपक जायसवाल, शिव शर्मा, ओम कुर्रे, तुषार साहू, दिवाकर नाहक, अश्वनी मिश्रा, संतराम पटेल, राहुल सोनी, राजकुमार साहू, सच्चिदानंद तिवारी, चन्द्रकुमार श्रीवास, फिरत पाटले, महेंद्र सिंह, राम गोपाल कंवर, लल्लू, अकबर खान, राहुल सोनी, जयप्रकाश साहू, रविन्द्र चौहान, रामचरण साहू, शत्रुघ्न पटेल, केशव पाल, हिमांशु डिक्सेना, धनंजय डिक्सेना, बबलू यादव, सुनील खांडे, प्रवेश दीवान, अजय महंत, हीरा दास महंत, शालिनी कलिहारी, साकेत वर्मा एवं समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित थे।