सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नेपाल की राजधानी काठमांडू में राजशाही बहाली की मांग को लेकर शुक्रवार को किए गए हिंसक प्रदर्शन में मारे गए मीडियाकर्मी सुरेश रजक और कुछ मीडिया हाउस पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को नेपाल पत्रकार महासंघ ने प्रदर्शन किया।

नेपाल पत्रकार महासंघ के नेतृत्व में आज सुबह मैतीघर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पत्रकार रजक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही इस घटना की सच्चाई जानने के लिए उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई। पत्रकारों ने इस घटना के दोषी को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है। सरेश रजक एवेन्यूज टेलीविजन के कैमरामैन थे। उनको काठमांडू के तेनकुने में एक इमारत के अंदर जला दिया गया था।

नेपाल पत्रकार महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक आचार्य ने कहा कि महासंघ दिवंगत पत्रकार रजक को न्याय दिलाने का काम करेगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी पत्रकारों को पत्रकारों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए। महासंघ के पूर्व अध्यक्ष तारानाथ दहाल, धर्मेंद्र झा, शिव गाउंले सहित अन्य पत्रकारों के साथ प्रदर्शन में मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनकारियों ने अन्नपूर्ण मीडिया हाउस और कांतिपुर टेलीविजन के दफ्तर पर पथराव किया था। भीड़ ने इन दोनों मीडिया हाउस में आगजनी का भी प्रयास किया, लेकिन समय पर सुरक्षाबलों के पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया था।

#नेपाल, #पत्रकार, #राजशाही, #हिंसा, #प्रदर्शन, #पत्रकारिता, #हिंसक_प्रदर्शन