भोपाल । विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा है कि ईश्वर ने पत्रकारों को संवेदनशीलता एवं अभिव्यक्ति की विशेष क्षमता प्रदान की है। इस कारण से पत्रकारों को समाज में मार्गदर्शक की भूमिका प्राप्त है। पत्रकार को अपनी लेखनी का उपयोग समाज की समस्याओं और विसंगतियों को सामने लाने में करना चाहिए, पत्रकार को सही मायने में समाज की वेदना का प्रवक्ता बनना चाहिए।
गौतम ने बुधवार को राजधानी भोपाल के नेवरी स्थित प्रेस एन्क्लेव में सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब द्वारा आयोजित राजधानी पत्रकारिता महोत्सव 2021 में ‘ उत्तर कोरोना काल – एक विचार मंथन, मीडिया जगत के समक्ष चुनौतियां और उनका समाधान विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए यह बात कही।
गौतम ने कहा कि पिछले वर्ष विश्व में एक ऐसी आपदा आई जिसके शत्रु की पहचान हम किसी आकार के रूप में नहीं कर सकते है। उसका मुकाबला करने के लिए सभी स्तरों पर प्रयास हुए, जिसमें पत्रकारिता जगत भी शामिल है। पत्रकारों से कोरोना काल में कोराना योद्धा की तरह कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के तीन स्तंभ तभी मजबूत है जबकि चौथा स्तंभ यानि पत्रकारिता निष्पक्ष एवं लोक कल्याण को ध्येय में रखकर कार्य करे। कई पीढि़यों के अंतराल में पत्रकारिता का स्वरूप भी बदला है। नई तकनीकी ने इसे फार्म में भी बदलाव किया है।
गौतम ने कहा कि हम सभी को मिलकर वर्तमान में सामने आ रही समस्याओं के निराकरण की दिशा में कार्य करना चाहिए। आज अभिव्यक्ति की दक्षता पर भी असर पड़ रहा है, इस कारण कुछ पत्रकार निष्पक्ष रूप से कार्य करने में समर्थ नहीं हैं।
कार्यक्रम में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कृषि मंत्री कमल पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री पी. सी. शर्मा सहित राजधानी भोपाल के पत्रकार उपस्थित थे।