सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड के फिटनेस आइकॉन और सुपरस्टार जॉन अब्राहम आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। जॉन की कहानी संघर्ष और सफलता का बेहतरीन उदाहरण है। महेश भट्ट की फिल्म ‘जिस्म’ (2003) से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले जॉन अब्राहम आज बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं।
संजय दत्त जैसा चेहरा, जॉन अब्राहम बने परफेक्ट चॉइस
2003 में जब महेश भट्ट को अपनी फिल्म ‘जिस्म’ के लिए लीड रोल के लिए संजय दत्त जैसी पर्सनालिटी की जरूरत थी, तब उनकी तलाश जॉन अब्राहम पर आकर खत्म हुई। जॉन की डैशिंग पर्सनालिटी और अलग लुक ने उन्हें बॉलीवुड का नया सुपरस्टार बना दिया।
मॉडलिंग से लेकर एक्शन हीरो बनने तक का सफर
जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। लेकिन बॉलीवुड में कदम रखते ही उन्होंने अपनी पहचान सिर्फ रोमांटिक हीरो के रूप में नहीं, बल्कि एक्शन स्टार के तौर पर भी बनाई। ‘धूम’ जैसी फिल्म ने जॉन को बॉलीवुड के बेस्ट एक्शन स्टार्स में शामिल कर दिया।
बाइक्स के दीवाने हैं जॉन
जॉन अब्राहम का बाइक लव किसी से छुपा नहीं है। उनके पास Ducati Panigale V4, BMW 1000 RR, और Kawasaki Ninja ZX-14R जैसी सुपरबाइक्स का शानदार कलेक्शन है। जॉन का कहना है कि बाइक्स उनके जीवन का अहम हिस्सा हैं और उन्हें खाली वक्त में राइडिंग करना बेहद पसंद है।
20 साल का दमदार करियर
जॉन अब्राहम का करियर 20 साल से भी ज्यादा का हो चुका है। इस दौरान उन्होंने ‘गरम मसाला’, ‘दोस्ताना’, ‘मद्रास कैफे’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता।
हाल ही में, जॉन को फिल्म ‘पठान’ में विलेन के रोल में देखा गया, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया।
प्रोड्यूसर के तौर पर भी सफल
जॉन अब्राहम सिर्फ एक शानदार एक्टर ही नहीं, बल्कि एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने ‘विकी डोनर’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर यह साबित कर दिया कि उनके पास दमदार कहानियां चुनने की काबिलियत भी है।
जन्मदिन की शुभकामनाएं!
जॉन अब्राहम को उनके 52वें जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं! उनकी फिटनेस, उनका बाइक लव और उनकी शानदार एक्टिंग आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा है।