आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टेनिस के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विराट कोहली को धन्यवाद कहा है। भारतीय क्रिकेटर कोहली ने रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 से पहले प्रैक्टिस के दौरान जोकोविच की तारीफ की थी और उनसे बातचीत की कहानी बताई थी।

सोमवार को जोकोविच ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की एक रील शेयर की है, जिसमें विराट कोहली उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी रील को शेयर करते हुए जोकोविच ने लिखा है, ‘इन प्यारे शब्दों के लिए धन्यवाद विराट। मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब हम साथ खेलेंगे।’

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 शुरू होने से ठीक पहले जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ क्रिकेट खेला था। यह दोनों टेनिस कोर्ट में भी आमने-सामने हुए थे। इसके बाद जोकोविच से क्रिकेट से जुड़े कई सवाल जवाब हुए थे। यहां उन्होंने कोहली का नाम भी लिया था। इसके बाद जब विराट से जोकोविच के बार में पूछा गया तो उन्होंने टेनिस खिलाड़ी से अपना कनेक्शन बताया था।

कोहली बोले- जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर किया था मैसेज

रविवार को होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान कोहली ने BCCI से कहा, ‘मैंने नोवाक से बात करने के लिए इंस्टाग्राम पर मैसेज करना चाहा। लेकिन जब मैं मैसेज बॉक्स में गया तो देखा उन्होंने पहले ही मुझे मैसेज कर रखा था। उनका मैसेज बहुत टाइम से ओपन नहीं हुआ था। तब मैंने पहली बार अपना मैसेज बॉक्स ओपन किया।’

फेक आईडी होने का डर था

कोहली ने आगे बताया, ‘जब मैने जोकोविच का मैसेज देखा तो मुझे लगा ये फेक आईडी से किया गया है। लेकिन मैंने फिर से चेक किया तो पाया मैसेज असली अकाउंट से आया था। फिर हमारी बातें शुरू हो गईं। हम एक दूसरे को अचीवमेंट्स पर बधाई देने लगे।

पिछले दिनों 50वीं वनडे सेंचुरी पर नोवाक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर मुझे बधाई दी थी। उन्होंने मुझे पर्सनल मैसेज कर भी बधाई दी। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, दुनिया के टॉप ग्लोबल एथलीट्स से बातें करना अच्छा लगता है। उनका टेनिस करियर शानदार है, फिटनेस के लिए उनकी मेहनत मुझे हमेशा ही इंस्पायर करती है।’

जोकोविच के साथ कॉफी पीना चाहते हैं कोहली

कोहली ने बताया कि वह जोकोविच के साथ भारत में कॉफी पीते हुए बातें करना चाहते हैं। उन्होंने जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में पार्टिसिपेट करने पर भी बधाई दी। ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रमोशनल इवेंट के दौरान जोकोविच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के साथ क्रिकेट और टेनिस खेलते नजर आए थे।

जोकोविच की क्रिकेट स्किल पर कोहली ने कहा, ‘मेरी टेनिस स्किल के मुकाबले जोकोविच की क्रिकेट टेक्निक कई बेहतर है। स्टीव ने उनकी सर्विस रिटर्न कर बेहतरीन खेल दिखाया। लेकिन मैंने कई टेनिस मैच लाइव देखे हैं और मैं जानता हूं वहां सर्विस कितनी ज्यादा तेज होती है। फिर भी उनके साथ टेनिस खेलना अच्छा रहेगा। मैं उन्हें सिर्फ बैट पकड़ना ही सीखा सकता हूं।’

जोकोविच ने की थी विराट की तारीफ

जोकोविच 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके हैं और उनके नाम कुल 24 ग्रैंड स्लैम खिताब है। साल 2024 का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से पहले ब्रॉडकास्टर्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘विराट और मैं पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन बातें कर रहे हैं।’

जोकोविच ने बताया था, ‘विराट और उनकी कभी मुलाकात नहीं हुई लेकिन उनसे बातें करना मेरे लिए सम्मान की बात की है। उनका (विराट का) क्रिकेट करियर और अचीवमेंट्स शानदार हैं। मैं क्रिकेट में अच्छा नहीं हूं लेकिन मैंने इसे खेलना शुरू कर दिया है। मैं नहीं चाहता कि जब भारत जाऊं तो क्रिकेट स्किल्स के कारण शर्मिंदगी महसूस करूं।’