सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने 90 के दशक की कई फिल्मों में शाहरुख खान के साथ काम किया है। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख के बारे में बात की है। शाहरुख का जिक्र करते हुए जॉनी ने कहा कि वो आदमी अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचा है।
‘जब शाहरुख का करियर शुरू हुआ तब मैं स्टार था’
जॉनी ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘हमने जब साथ में बाजीगर में काम किया था तब मैं शाहरुख से ज्यादा फेमस था। शूटिंग के दौरान भी लोग मुझे ज्यादा जानते थे। मैं तब एक स्टार हुआ करता था। शाहरुख का दौर तब शुरू हुआ था पर हमारे बीच हमेशा से ही बड़ी कमाल की अंडरस्टैंडिंग थी।’
अक्षय भी मेहनत करता है पर फर्क है: जॉनी
इंटरव्यू में जॉनी ने आगे कहा, ‘अक्षय कुमार को भी मैंने देखा.. वो भी खूब मेहनत करता है पर मेहनत-मेहनत में फर्क होता है। शाहरुख खान फाइट में कमजोर थे.. डांस में भी कमजोर थे। पर धीरे-धीरे करते करते उस लड़के ने सब सीखा है। मैंने उनके जैसा मेहनती लड़का कभी नहीं देखा।’
‘काम करते वक्त सिर्फ काम करते हैं शाहरुख’
वहीं काम के प्रति शाहरुख के डेडिकेशन से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए जॉनी ने कहा, ‘हम महबूब स्टूडियो में फिल्म ‘बादशाह’ की शूटिंग कर रहे थे और आस-पास हजारों खूबसूरत लड़कियां थीं। उनको लेकर लड़कियों में इतना क्रेज है कि वो शाहरुख को देखते ही पागल हो जाती हैं। सेट पर इतनी लड़कियां होने के बावजूद भी मजाल है कि शाहरुख का फोकस काम से हटकर किसी और तरफ गया हो। वो पूरी तरह से अपने काम में डूबा रहा।’
आखिरी बार ‘दिलवाले’ में साथ काम किया था
जॉनी ने अपने करियर में पहली बार शाहरुख के साथ 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘चमत्कार’ में काम किया था। इसके बाद उन्होंने शाहरुख के साथ ‘बाजीगर’, ‘बादशाह’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ और ‘कुछ कुछ होता है’ समेत कई हिट फिल्मों में काम किया। दोनों ने आखिरी बार साथ में 2015 में रिलीज हुई ‘दिलवाले’ में काम किया था।