बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘पठान’ 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। एक तरफ फिल्म को लेकर खूब विवाद हो रहा है तो दूसरी तरफ दमदार ट्रेलर देखकर फैंस खुश भी हैं। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ जॉन अब्राहम ने भी अहम किरदार निभाया है। वो विलेन की भूमिका में हैं और स्क्रीन पर शाहरुख से भिड़ते नजर आएंगे। लेकिन हाल ही में ऐसी खबरें सामने आईं कि शाहरुख और जॉन के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। ऐसा क्यों? इसकी भी वजह बताई जा रही है, लेकिन इन सबके बीच जॉन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पठान मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
बता दें कि Pathaan का ट्रेलर देखने के बाद फैंस बहुत खुश हैं। इनका शुक्रिया अदा करने के लिए जॉन अब्राहम ने हाल ही में सोशल मीडिया का सहारा लिया। साथ ही उनके एक्टिंग करियर में बेस्ट किरदार ऑफर करने के लिए आदित्य चोपड़ा को भी थैंक्यू कहा। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘सिनेमा में मेरे सालों में, ये पल, ठीक यहां… ठीक अभी, स्पेशल वन। ये अमेजिंग है कि आपने पठान के ट्रेलर पर इतना प्यार बरसाया। इसे बनाने में बहुत मेहनत की गई है। ये बड़ा है।’

पठान मूवी के लिए लिखी ये बात

John Abraham ने आगे लिखा, ‘आदि ने मुझे हमेशा कुछ बेहतरीन भूमिकाएं दी हैं और मैं ये देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि सिद्धार्थ आनंद ने मेरे और मूवी के साथ क्या किया है! मैं पठान के बारे में बहुत कुछ कहना चाहती हूं, लेकिन आइये हम सभी 25 जनवरी का इंतजार करें। बड़े पर्दे पर जबरदस्त एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाएं। हमारे ट्रेलर को जबरदस्त रिएक्शन देने के लिए एक बार फिर थैंक्यू।’

जॉन ने शाहरुख से जुड़े सवाल का नहीं दिया जवाब

बता दें कि एक हेल्थकेयर ब्रांड से जुड़े इवेंट में जब जॉन अब्राहम से Shahrukh Khan के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा- अगला सवाल। उनका रिएक्शन देखकर हर कोई हैरान रह गया। सबके मन में ये सवाल उठने लगे कि क्या जॉन ‘पठान’ के ट्रेलर के फाइनल कट से खुश नहीं थे और दोनों एक्टर्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं है!

स्क्रीन पर ‘पठान’ से भिड़ेंगे जॉन

Pathaan मूवी में जॉन अब्राहम विलेन का किरदार निभा रहे हैं, जो एक टेरर ग्रुप चलाता है और देश में खतरनाक अटैक करने की फिराक में है। शाहरुख खान पठान के किरदार में हैं, जो जॉन से लोहा लेते हैं। दीपिका भी पठान को इस मिशन में ज्वॉइन करती हैं और फिल्म में एक्शन करती भी दिखाई देंगी। हालांकि, दीपिका को लेकर कहा जा रहा है कि असली विलेन वो ही हैं।