इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक साल 10 महीनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होने जा रही है। उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर इंग्लैंड के 14 खिलाड़ियों की टीम में चुना गया है। आर्चर ने मार्च 2021 में भारत के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। यह एक टी-20 मैच था।

इस वापसी ने उन्हें 2023 का IPL खेलने के लिए भी उपलब्ध बना दिया। वह इंजरी के चलते लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो गए थे।

27 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज
जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम 27 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे खेलेगी। सीरीज के 14 प्लेयर्स की लिस्ट में आर्चर का भी नाम है। उनके साथ हैरी ब्रूक, बेन डकेट, रीस टॉप्ले जैसे प्लेयर्स के नाम भी हैं। इंजर्ड लियाम लिविंगस्टन को टीम में जगह नहीं मिली है।

टीम में जो रूट को बाहर कर डेविड मलान को शामिल किया गया है। साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रहे आउट ऑफ फॉर्म जेसन रॉय को भी टीम में चुना गया है। इस सीरीज से पहले आर्चर साउथ अफ्रीका की टी-20 लीग (SA20) में MI केपटाउन की तरफ से 2 मैच खेलेंगे।

सर्जरी का इलाज करा कर टीम में लौटे
मार्च 2021 में आर्चर को कोहनी में चोट लगी थी। इस चोट के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। इसके बाद उन्हें पीठ में खिंचाव महसूस होने लगा। इंग्लैंड क्रिकेट ने इसकी सर्जरी भी कराई। 2 सर्जरी के बाद पूरी तरह रिकवर होने में आर्चर को करीब 21 महीनों का टाइम लग गया।

उन्होंने इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे से पहले नवंबर में इंग्लैंड-A के लिए 4 दिवसीय मैच भी खेला था। जिसमें उन्होंने कुछ ओवर्स बॉलिंग भी की थी। ऐसे में फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद उनका सिलेक्शन किया गया है।

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाईएस्ट विकेट टेकर
आर्चर 2019 की वर्ल्ड कप विनिंग इंग्लैंड टीम का हिस्सा भी थे। उन्होंने टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के लिए अब तक 17 वनडे में वह 30 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4.74 के इकोनॉमी रेट से ही रन दिए।

IPL में बुमराह के साथ बॉलिंग कर सकते हैं
इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के साथ माना जा रहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में भी खेलते नजर आ सकते हैं। उन्हें पिछले ऑक्शन में मुंबई इडियंस ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा था। ऐसे में अगर आर्चर IPL खेलते हैं तो वह जसप्रीत बुमराह के साथ बॉलिंग करते नजर आएंगे। बुमराह भी मुंबई से ही IPL खेलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बुमराह भी IPL से पहले तक फिट हो जाएंगे।

2018 के IPL में पहली बार राजस्थान रॉयल्स से खेलने उतरे आर्चर ने उस सीजन में 15 विकेट लिए थे। तब से अब तक 35 IPL मैचों में उन्होंने 7.13 के इकोनॉमी रेट से 46 विकेट लिए हैं। उन्होंने 157.26 के स्ट्राइक रेट से 195 रन भी बनाए हैं