सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को IPL की नीलामी सूची में फिर से शामिल कर लिया है। कुछ दिन पहले IPL के मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए 574 खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं था।
क्रिकइंफो के मुताबिक, गुरुवार को जोफ्रा आर्चरी को IPL ऑक्शन के लिए शामिल किए जाने की जानकारी टीमों को भेज दी गई है। हालांकि, इसके बारे में IPL की ओर से अब तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
IPL का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के जेद्दा में आयोजित की जाएगा।
15 नवंबर को IPL टीमों को शॉटलिस्ट किए गए 574 खिलाड़ियों की भेजी गई लिस्ट में जोफ्रा आर्चर, उनके साथी खिलाड़ी मार्क वुड और ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का नाम नहीं था। उनका नाम लिस्ट में नहीं होने से काफी सवाल भी उठ रहे थे, क्योंकि तीनों ही खिलाड़ी 2-2 करोड़ की बेस प्राइस पर रजिस्ट्रेशन कराया था।
ECB ने BCCI से बातचीत के बाद आर्चर को NOC दी
जोफ्रा आर्चर का नाम जब शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स में शामिल नहीं था तो ऐसी खबरें सामने आईं थी कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाली भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज और अन्य अहम टूर्नामेंट के ध्यान में रखते हुए उनका नाम वापस ले लिया था। क्रिकइंफो के मुताबिक ECB और BCCI के बीच हुई बातचीत के बाद उन्हें NOC दे दी है। आर्चर ECB के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल हैं। उनका अनुबंध अगले साल के सितंबर तक है। ऐसे में उन्हें लीग खेलने के लिए ECB का एनओसी लेना जरूरी है।
IPL ने इस बार नियम में किए बदलाव
पिछले साल ECB ने आर्चर को IPL नीलामी में शामिल होने से रोक दिया था ताकि वे चोट से जल्दबाजी में वापसी न करें। हालांकि इस साल अगर उन्हें रोका जाता, तो वे 2027 तक IPL में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। IPL ने इस साल नीलामी नियमों में बदलाव किए है। नए नियम के तहत ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने पहले लीग में हिस्सा लिया है, लेकिन मेगा-नीलामी के लिए रजिस्टर नहीं किया, उन्हें अगले मिनी-नीलामी के लिए रजिस्टर करने की अनुमति नहीं होगी। वहीं कोई खिलाड़ी नीलामी में खरीदा जाता है और बिना उचित कारण अपना नाम वापस लेता है, तो उसे दो साल के लिए बैन कर दिया जाएगा।
आर्चर ने इस साल चोट से की है वापसी
29 साल के आर्चर ने इस साल चोट के बाद वापसी की है और पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। उन्होंने हाल ही में कैरेबियाई दौरे पर तीनों वनडे मैच खेले। आर्चर साल 2023 मार्च में बांग्लादेश दौरे पर चोटिल हो गए थे।
2022 की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने आर्चर को 8 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि वे उस सीजन चोटिल होने की वजह से एक भी मैच नहीं खेले थे। आर्चर ने 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए पांच मैच खेले और दो विकेट लिए थे।
#आर्चर #IPL2025 #मेगा_ऑक्शन #क्रिकेटसमाचार #इंडियनप्रीमियरलीग