भोपाल । भाजपा द्वारा की जा रही उपचुनाव की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जनदर्शन यात्रा शुरू कर दी है। रविवार को उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत रैगांव विधानसभा से की, जहां उपचुनाव होना है। इसके बाद वे 15 सितम्बर को जोबट जाएंगे, जहां यात्रा के समापन पर सभा होना है।
दिवाली के आसपास प्रदेश में चार सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की जा सकती है। माना तो यह जा रहा है कि इस माह के अंत या अगले माह की शुरुआत में चुनाव आयोग उपचुनाव कार्यक्रम और तारीख की घोषणा कर सकता है। भाजपा ने संगठन प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों की बैठकें लेने और कार्यकर्ताओं से आम लोगों के बीच जाकर सतत मिलते-जुलते रहने को कहा है। सीएम 15 को जोबट पहुंचेंगे। उनका विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर भी सीएम की जनदर्शन यात्रा इसी माह यहां की कुछ विधानसभा सीटों पर होना है, जिसकी तारीख अभी नहीं आई है।