सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंग्लैंड के जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक लगाकर इतिहास रच दिया है और अब वे इंग्लैंड के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट की नजर अब सचिन तेंदुलकर के 51 शतकों और 15,921 टेस्ट रनों के रिकॉर्ड पर है। 33 साल के रूट ने विराट कोहली (29 शतक) को टेस्ट क्रिकेट में पीछे छोड़ दिया है।

दिसंबर 2019 तक कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले सक्रिय खिलाड़ी थे, जबकि रूट टॉप-5 में भी नहीं थे। लेकिन पिछले 4 सालों में रूट ने 17 शतक लगाकर खुद को सबसे आगे कर लिया, जबकि कोहली ने इस दौरान केवल 2 शतक ही बनाए।

रूट के इस प्रदर्शन के पीछे उनकी टेस्ट क्रिकेट पर फोकस, इंग्लैंड की फ्लैट पिचें, और विराट कोहली की फॉर्म से जूझने की वजहें मानी जा रही हैं। रूट ने पिछले 4 सालों में न सिर्फ कोहली, बल्कि स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।

विश्लेषण से पता चलता है कि रूट का तीनों फॉर्मेट के बजाय सिर्फ टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करना और इंग्लैंड की पिचों का बदलना, जिसने बैटिंग को आसान बना दिया, उनके इस अभूतपूर्व प्रदर्शन के प्रमुख कारण रहे हैं। दूसरी ओर, विराट कोहली 2020 से 2022 तक टेस्ट में फॉर्म में नहीं रहे और अब जाकर उन्होंने वापसी की है।