सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान मे जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भोपाल द्वारा आयोजित ए.आई.यु. जोनल बुडबॉल (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भोपाल द्वारा पहली बार आयोजित इस चार दिवसीय ए.आई.यु. जोनल बुडबॉल प्रतियोगिता में 35 विश्वविद्यालयो के 550 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि शेलेश सिंह पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस भोपाल,श्रीमती पूनम चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर, अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल, डॉ. नागेंद्र शर्मा ऑब्जर्वर एआईयु ऑब्जर्वर बुडबॉल, मीतू सिंह वाइस चांसलर एन के थापक वाइस चांसलर LNCTU,डॉ मोहित पंड्या रजिस्ट्रार,पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप,. सुनील सिंह ओएसडी एलएनसीटी ग्रुप, प्रवीण मनवटकर फाउंडर बुडबॉल इंडिया, लेफ्टीनेंट अनुराग चौकसे स्पर्धा सचिव, द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
फेअरवे टीम इवेंट महिला वर्ग में
पारुल यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण पदक, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ने रजत पदक एंव गोंडवाना यूनिवर्सिटी एंव सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया।