भोपाल  । आज दिनांक 21 मार्च 22 को दोपहर  मिंटो हॉल मे जीवा (JIVA) कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य स्टिक इंक्लूजन एंड विक्टिम एक्सेस था। आज की इस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य एविडेंस बेस्ड प्रैक्टिस एंड पॉलिसी मेकिंग पर ध्यान एकत्रित करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डीजीपी मध्य प्रदेश श्री ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा की गई। उपरोक्त विषय पर श्री शुक्ला एवं उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा सारगर्भित व्याख्यान दिए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अग्निशमन श्रीमती अरुणा मोहन राव, पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरंद देऊस्कर, पुलिस उपायुक्त हेड्क्वाटर श्री विनीत कपूर एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरंद देउस्कर ने अपने सम्बोधन में  कहा कि पुलिस ज्यादा बेहतर तरीके से काम करे इसके लिए एक शोध की जरूरत है। इसको प्रभावी रुप से लागू किया जाना चाहिये। महिलाओं में अगर जागरुकता होगी तो वह अपराध रजिस्टर कराने एवं अपनी सुरक्षा के लिए प्रखर हो पायेगी। निर्भीकता एवं जागरुकता तभी आयेगी जब पुलिस विभाग इसमें न्याय व सुरक्षा के प्रति कटिबद्धता प्रदर्शित करे। मुझे यह संतोष है कि मध्यप्रदेश पुलिस में कटिबद्धता प्रदर्शित की जा रही है, तभी महिलायें आगे आकर आपराधिक सूचनाएँ देती हैं। महिलाओं के प्रति अच्छा व्यव्हार होना चाहिए इसमे भी शोध करने की और जरूरत है। कार्यक्रम के अंत में पुलिस उपायुक्त हेड्क्वाटर श्री विनीत कपूर ने कार्यक्रम को सफ़ल बनाने एव्ं मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों एवं अतिथिगणो का आभार व्यक्त किया।