आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हरियाणा के जींद में वनडे वर्ल्ड कप के भारत-बांग्लादेश मैच पर सट्टा लगाते 3 युवक गिरफ्तार किए। आरोपियों से कैश के साथ फोन और लैपटॉप भी मिले हैं। शहर थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एडीजीपी स्टाफ की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि रोहतक रोड पर स्थित लक्ष्मी नगर में कश्मीर नामक व्यक्ति के मकान में कुछ युवक क्रिकेट पर सट्टा खिलाने का काम कर रहे हैं। इस पर एडीजीपी स्टाफ पुलिस ने डिटेक्टिव स्टाफ के साथ मिलकर देर रात मकान में दबिश दी।
ये सामान हुआ बरामद
मकान में तलाशी लिए जाने पर एक लाख 17 हजार रुपए की नकदी, 13 मोबाइल फोन, लैपटॉप, छह चार्जर, एक्सटेंशन, वाईफाई और बैलेंस शीट बरामद की है। आरोपियों की पहचान मकान मालिक कश्मीर के अलावा शिवपुरी कॉलोनी निवासी शुभम और अर्बन एस्टेट निवासी अंकित के रूप में हुई।